Vivo V40e vs OnePlus Nord 4 का बैटरी कंपैरिजन, जानें कौन है आगे

Join Us icon

अगर आप Vivo V40e और OnePlus Nord 4 दोनों की ही बड़ी बैटरी होने के चलते कंफ्यूज हो रहे हैं तो चलिए बेंचमार्क टेस्टिंग और रियल टाइम उपयोग की तुलना करते हुए जाने कि, दोनों में से कौनसा फोन बेस्ट है। इससे पहले दोनों फोन की कीमत जान लेते हैं। तो इन दोनों की कीमत 30,000 रुपये के अंदर है और दोनों ही हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। Vivo V40e की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Nord 4 का बेस वैरियंट 29,999 रुपये में उपलब्ध है। हमने इन मोबाइल्स की तुलना चार्जिंग टेस्ट से भी की है। जिससे ये साफ हो जाए कि, इस बैटरी के साथ कौनसा फोन इस्तेमाल के लिए ज्यादा अच्छा है।

पीसीमार्क बैटरी

PCMark बैटरी टेस्ट में OnePlus Nord 4 व Vivo V40e से एक घंटा ज्यादा चलता है, जो तब तक लगातार काम करता है जब तक बैटरी 100 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत न हो जाए। दोनों स्मार्टफोन का टेस्ट ब्राइटनेस को 80 प्रतिशत और वॉल्यूम को 50 प्रतिशत पर सेट करके किया गया है। हालाँकि, OnePlus Nord 4 इस टेस्ट में ज्यादा स्क्रीन टाइम हासिल करता है, जो रियल टाइम में इस्तेमाल में बेहतर बैटरी बैकअप का सुझाव देता है।

दोनों स्मार्टफोन बेहतरीन बैटरी लाइफ देने के लिए ऑप्टिमाइज किए गए हैं, जो अधिकतम सेटिंग पर इस्तेमाल किए जाने पर भी पूरे दिन चलते हैं।

विजेता: OnePlus Nord 4

वीडियो स्ट्रीमिंग

Vivo V40eOnePlus Nord 4
3 percent5 percent

30 मिनट के YouTube स्ट्रीमिंग टेस्ट में FHD रिजॉल्यूशन पर Vivo V40e ने बैटरी ऑप्टिमाइजेशन में OnePlus Nord 4 को पीछे छोड़ दिया है। दोनों को 50 प्रतिशत ब्राइटनेस और वॉल्यूम पर सेट किया गया था। इन रिजल्ट के आधार पर Vivo V40e निरंतर वीडियो स्ट्रीमिंग में लगभग 16 घंटे का प्रदर्शन करेगा। जबकि वनप्लस नॉर्ड 4 लगभग 10 घंटे तक चलेगा।

वास्तविक उपयोग: यदि आप अपने मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो दोनों में से Vivo V40e आपकी पहली पसंद बनना चाहिए, क्योंकि टेस्टिंग में यह कम बैटरी प्रतिशत का उपयोग करता पाया गया है।

विजेता: Vivo V40e

गेमिंग टेस्ट

Vivo V40eOnePlus Nord 4
17 percent19 percent

 

गेमिंग टेस्ट में BGMI, Call of Duty, और Real Racing 3 के 30 मिनट के लिए खेला गया है। Vivo V40e ने कुल बैटरी खपत 17 प्रतिशत की है। जो OnePlus Nord 4 की तुलना में कुछ कम है। दोनों डिवाइस के बीच निष्पक्ष तुलना करने के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस, वॉल्यूम, ग्राफिक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स को समान रखा गया था।

वास्तविक उपयोग: Vivo V40e हैवी ऑपरेशन के दौरान लंबी बैटरी लाइफ के लिए बेहतर है। इसके अलावा, तुलना करते हुए देखा गया कि इसका थर्मल मेंजमेंट OnePlus Nord 4 की तुलना में बेहतर है।

विजेता: Vivo V40e

चार्जिंग स्पीड

Charging speedCharging time (20-100 percent)
Vivo V40e80W42 minutes
OnePlus Nord 4100W24 minutes

 

OnePlus Nord 4 ने चार्जिंग स्पीड में Vivo V40e से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। 100W फास्ट चार्जिंग से लैस OnePlus का फोन 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक केवल 24 मिनट में चार्ज होता है। जबकि, Vivo V40e, जो 80W चार्जर के साथ आता है और 20 प्रतिशत से फुल चार्ज होने में 42 मिनट लेता है। बता दें कि, दोनों फोन में चार्जर बॉक्स में शामिल है।

वास्तविक उपयोग: OnePlus Nord 4 की त्वरित चार्जिंग स्पीड सुनिश्चित करती है कि, आप डिस्चार्ज के तुरंत बाद उपयोग करने के लिए तैयार हों, जबकि Vivo V40e के साथ आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा।

विजेता: OnePlus Nord 4

नतीजा

Vivo V40e और OnePlus Nord 4 दोनों स्मार्टफोंस एक ही 5,500mAh बैटरी होने के बावजूद कई पहलुओं में उत्कृष्ट हैं। OnePlus Nord 4 चार्जिंग और लंबे उपयोग को प्राथमिकता देने वालों के लिए एक मजबूत विकल्प बनता है।

हालांकि, Vivo V40e वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग दक्षता में बेहतर प्रदर्शन करता है, इसलिए, दोनों के बीच का चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि आप तेज चार्जिंग और स्क्रीन टाइम (OnePlus Nord 4) को महत्व देते हैं या मीडिया और गेमिंग के लिए बेहतर अनुकूलन (Vivo V40e) को चुनते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here