6500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और लाइव तस्वीरों के साथ दिखा Vivo V60 Lite 5G, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo अपने नए V60 सीरीज स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में लग रहा है। इसे Vivo V60 Lite 5G नाम से एंट्री मिल सकती है। यह Geekbench सहित कुछ प्रमुख सर्टिफिकेशन साइट्स पर पहले ही आ चुका है। वहीं, अब इसे NCC सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है। जिसमें न केवल फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी फीचर्स सामने आए हैं, बल्कि लाइव इमेज और चार्जिंग डिटेल्स भी देखी गई हैं। इसलिए उम्मीद है यह जल्द ही बाजार में लॉन्च हो सकता है। आइए, आगे फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
NCC लिस्टिंग में Vivo V60 Lite 5G मॉडल नंबर V2529 के साथ देखा गया है। इसमें 2G/3G/4G/5G नेटवर्क को सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है। इसके साथ ही इसमें डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth (BR + EDR + LE) और NFC कनेक्टिविटी भी हो सकती है। इस प्लेटफार्म पर फोन के साथ आने वाले चार्जर (V9082L0A1-US), बैटरी (BA93) और चार्जिंग केबल (BK-C-53) का भी जिक्र है।
NCC डेटाबेस में जो लाइव इमेज देखी गई है उसके अनुसार फोन का डिजाइन बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ दिखा है, जिसमें राउंडेड कॉर्नर और फ्लैट डिस्प्ले है। स्क्रीन पर सेंट्रली-प्लेस्ड पंच-होल कैमरा नजर आता है। रियर पैनल पर टॉप-लेफ्ट में वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें डुअल कैमरा सेंसर दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक रिंग-LED फ्लैशलाइट भी है। नीचे की तरफ Vivo ब्रांडिंग है। कलर्स के मामले में सिर्फ पिंक दिखा है।
फोन के बॉटम में SIM कार्ड ट्रे, माइक्रोफोन, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं। जबकि टॉप साइड पर एक एक्स्ट्रा स्पीकर और माइक्रोफोन नजर आता है। खास बात यह है कि लिस्टिंग में चार्जर 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला होने की जानकारी है। इसके साथ USB Type-A से Type-C केबल मिल सकती है। बैटरी डिटेल्स के मुताबिक आगामी Vivo V60 Lite 5G फोन 6500mAh (रेटेड 6380mAh) की बड़ी बैटरी से लैस रखा जा सकता है।
खूबियों की बात करें तो पूर्व में आई गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार Vivo V60 Lite 5G डिवाइस MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर वाला हो सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G615 MC2 GPU मिल सकता है। स्पीड के लिए 8GB RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 15 OS दिया जा सकता है।
Vivo V60 Lite 5G को मिड-रेंज कैटेगरी में रखा जा सकता है, इसकी ग्लोबल कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है। इस प्राइस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 5G, iQOO Z10 और Samsung Galaxy A55 5G जैसे डिवाइस को टक्कर दे सकता है। इसकी बड़ी बैटरी और 90W चार्जिंग इसे खास बना सकती है। जबकि अन्य खूबियां असल जानकारी आने के बाद ही पता चल पाएगी। जिसके बाद ही हम सही सुझाव दे पाएंगे। वहीं आपको बता दें कि यह फोन कंपनी उन यूजर्स के लिए ला सकती है जो V60 सीरीज जैसा अनुभव कम दाम में चाहते हैं।
यदि आप बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो Vivo V60 Lite 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि इसकी असल जानकारी आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसलिए अगर आपको फोन लेने की जल्दी नहीं है तो आप इसका इंतजार कर सकते हैं। 91मोबाइल्स आपको इसके बारे में लगातार अपडेट देता रहेगा।