200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ आ रहा Vivo V60e, कीमत भी आई सामने

Vivo अपनी V60-सीरीज में नए स्मार्टफोन Vivo V60e को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। यहां डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर इसकी कीमत की जानकारी भी लिस्ट हो गई थी जिसे बाद में हटा लिया गया है। हालांकि इसका स्क्रीनशॉट हमारे पास है इसलिए आप इस पोस्ट में लॉन्च से पहले ही आगामी मोबाइल की कीमत और खूबियां जान पाएंगे। आइए, आगे डिटेल्स देते हैं।
कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर Vivo V60e को कमिंग सून के साथ लिस्ट किया गया है। यानी यह अगले महीने आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 7 अक्टूबर को लाया जा सकता है। उम्मीद है कि जल्द लॉन्च डेट भी शेयर की जा सकती है।
फीचर्स की बात करें तो Vivo V60e 5G में IP68/69-रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बॉडी मिलने वाली है। जो डिवाइस को पानी व जेट और धूल से भी सुरक्षित रख सकती है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि फोन में 6,500mAh बैटरी मौजूद होगी। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के अनुसार यह भारत का पहला AI फेस्टिव पोर्ट्रेट स्मार्टफोन होगा। जिसमें 200MP का मेन कैमरा और 85mm टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। कलर्स के मामले पुष्टि हुई है कि यह डिवाइस Elite Purple और Noble Gold जैसे दो ऑप्शन में आएगा। फोन में पिल-शेप्ड वर्टिकल रियर कैमरा मॉड्यूल, दो रियर कैमरा सेंसर, LED रिंग लाइट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और पंच-होल सेल्फी कैमरा की झलक देखने को मिली है।
वेबसाइट पर लिस्ट हुए फीचर्स के मुताबिक फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर साइड पर 8 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में डिवाइस में फनटच ओएस 15 और एंड्राइड 15 की पेशकश की जाएगी। इसके साथ फोन में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स मौजूद होंगे। यही नहीं ग्राहकों को 3 OS और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिलेगी।
जिस फ्लिपकार्ट लिस्टिंग को हटा लिया गया है उसके अनुसार Vivo V60e 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वैरियंट में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश 34,999 रुपये (ऑफर के साथ 28,749), 36,999 रुपये (ऑफर के साथ 30,749) और 38,999 (ऑफर के साथ 32,749) रुपये रखी जा सकती है।
अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo V60e 5G फोन MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट के साथ आ सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह स्मार्टफोन स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। जो Infinity Viewing अनुभव प्रदान करेगा।
Vivo V60e खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हो सकता है है जो प्रीमियम कैमरा अनुभव, डिजाइन, अच्छा परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और AI-पोर्ट्रेट फीचर्स पसंद करते हैं। इसका मुकाबला बाजार में आने के बाद Redmi Note 14 Pro Plus, Samsung Galaxy A56 5G और OPPO F31 Pro Plus जैसी मिड बजट मोबाइल्स से हो सकता है। हालांकि अपने 200MP कैमरा, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के चलते वीवो फोन आगे रह सकता है। जबकि असल टक्कर लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी।
यदि आप आने वाले महीने में 200MP कैमरा फोन लेने की इच्छा रखते हैं तो इसका इंतजार किया जा सकता है। हम आपको इससे जुड़े अपडेट प्रदान करते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।