Vivo V70 Lite स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

Vivo अपनी V-सीरीज का विस्तार करने की तैयारी में लग रहा है। दरअसल कंपनी ने कुछ दिन पहले ही Vivo V60 Lite को 4G और 5G वर्जन में ग्लोबली लॉन्च किया है। इसी बीच अगली जेनरेशन यानी Vivo V70 सीरीज को लेकर खबर सामने आई है। क्योंकि इस लाइनअप का पहला फोन Vivo V70 Lite ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। जिससे लगता है कि यह जल्द बाजार में आ सकता है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर आगामी Vivo V70 Lite का मॉडल नंबर V2549 स्पॉट हुआ है। यहां इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं है, लेकिन यह साफ है कि इस पर काम जारी है और यह जल्द बाजार में आ सकता है। इसके साथ ही यह इससे पहले FCC सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है जहां इसके कुछ अहम स्पेसिफिकेशन सामने आए थे।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अपकमिंग Vivo V70 Lite 4G LTE तकनीक वाला स्मार्टफोन हो सकता है। जिसमें 2.4GHz + 5GHz डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ की सुविधा दी जा सकती है। फोन में स्पीड के लिए 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा उम्मीद है कि यह भी पूर्व मॉडल की तरह फोन 4G और 5G दोनों वर्जन में मार्केट में आ सकता है।
बता दें कि वीवो ने कुछ समय पहले ही Snapdragon 685 प्रोसेसर वाला Vivo V60 Lite 4G लॉन्च किया है। इसलिए संभावना है कि Vivo V70 Lite भी मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ आ सकता है। अभी कंफर्म नहीं है लेकिन इसे 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि कंपनी Vivo V70 (मॉडल नंबर V2538) पर भी काम कर रही है।
फिलहाल इस लाइनअप की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए हम आपको सही सुझाव आने वाले दिनों में और डिटेल्स आने के बाद ही दे पाएंगे। यदि आप आगामी महीनों में नए 4G या 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो उनके लिए तीन-चार महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपके पास समय है तो ही इन आगामी मोबाइल्स के लिए रुक सकते हैं। वहीं, अगर आपको जल्दी है तो आप अन्य मिड रेंज मॉडल्स OnePlus Nord 5, Samsung Galaxy A56 5G और realme GT 6 भी ले जा सकते हैं। हम आपको अपकमिंग Vivo V70 सीरीज फोंस को लेकर आगे भी अपडेट देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ बन रहें।