Vivo X Fold 5 की फुल स्पेसिफिकेशन आई सामने, मिलेगी दो डिस्प्ले, 16GB RAM और 6000mAh बैटरी!

Join Us icon

वीवो ने पिछले साल अपने ताकतवर फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro मार्केट में उतारे थे। आज खबर आई है ​कि कंपनी इनकी नेक्स्ट जेनरेशन को सामने लाते हुए जल्द Vivo X Fold 5 लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो चाइना में ‘4’ नंबर को अपशगुन माना जाता है और इसीलिए एक्स फोल्ड3 के बाद सीधे एक्स फोल्ड5 को लाया जाएगा। ताजा लीक में इस वीवो फोल्डेबल फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo X Fold 5 स्पेसिफिकेशन्स लीक

  • 6.53″ 120Hz Cover Display
  • 8.03″ 2K+ AMOLED Display
  • Snapdragon 8 Gen 3
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP+50MP+50MP Rear Camera
  • 32MP+32MP Selfie Camera
  • 6,000mAh Battery
  • 90W TurboPower

स्क्रीन

फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 5 में दो स्क्रीन मिलेगी। सामने आए लीक के अनुसार फोन को मोड़ने के बाद जो डिस्प्ले बाहर से नजर आएगी उसका साईज 6.53-इंच का होगा। यह एलटीपीओ पैनल वाली कलर डिस्प्ले बताई जा रही है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी।

Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच की प्राइमरी स्क्रीन दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार यह 2केप्लस रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन होगी जिसके लिए एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल ​किया जाएगा। इसपर भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

परफॉर्मेंस

वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 पर लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट के अनुसार यह वीवो का फोल्डेबल मोबाइल फोन 16जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।


बैटरी

Vivo X Fold5 की एक बड़ी हाइलाइट इस मोबाइल की बैटरी होगी। सामने आए लीक के मुताबिक यह वीवो फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है ​कि अभी तक किसी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी गई है।

वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस वीवो एक्स फोल्ड5 में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस मोबाइल में यूजर्स को 30वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन Sony IMX921 सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल ultra-wide और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल IMX882 periscope telephoto लेंस भी मौजूद रहेगा।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल की मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन दोनों पर कै​मरा लेंस मिलेगा। यानी फोन से फोल्ड या अनफोल्ड दोनों कंडिशन में सेल्फी खींची जा सकती है। सामने आई रिपार्ट के अनुसार दोनों डिस्प्ले पर कंपनी 32 मेगापिक्सल कैमरा देगी।

vivo X Fold 3 Pro Price
Rs. 159,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here