Vivo X200 सीरीज ग्लोबली लॉन्च के लिए तैयार, देखें टीजर

Join Us icon

वीवो एक्स200 सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है। इसमें तीन मॉडल Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini शामिल हैं। यह फोंस कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर दिखाई दिए हैं। जिससे इनके जल्द ही ग्लोबल लॉन्च का संकेत मिला था। वहीं, अब ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर एक्स200 लाइनअप को ग्लोबली टीज किया है। यही नहीं आगामी फोन की इमेज भी दर्शाई है। बता दें कि यह सबसे पहले मलेशिया में आ रहे हैं।

वीवो एक्स200 ब्रांड का फ्लैगशिप लाइनअप है जो वीवो एक्स100 का सक्सेसर है। फोन के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है, संभवत यह साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में आ सकते हैं।

वीवो एक्स200 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च टीज

  • टीजर इमेज में ‘वीवो X200 सीरीज’ लिखा है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि लाइनअप में कितने मॉडल एंट्री लेंगे।
  • Vivo X200 और Vivo X200 Pro सर्टिफिकेशन पर दिखाई दिए हैं, लेकिन Vivo X200 Pro Mini नहीं आया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप मलेशिया में नहीं आएगा।

Vivo-X200

  • अभी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च इस महीने के अंत में हो सकता है, क्योंकि पोस्टर पर ‘कमिंग सून’ लिखा है।
  • टीजर इमेज से पुष्टि होती है कि फ्लैगशिप में चीन के मॉडल की तरह ही Zeiss ऑप्टिक्स होंगे।
  • वीवो ए्क्स200 सीरीज नए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस होगी। जो 9300 SoC का अपग्रेड है।

Vivo X200 और X200 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

  • डिस्प्ले: Vivo X200 फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है। जबकि प्रो मॉडल में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में 1.5K OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
  • प्रोसेसर: दोनों में लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 9400 है। यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोंस हैं।
  • रैम और स्टोरेज: वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • रियर कैमरा: वीवो एक्स200 में OIS-सपोर्ट के साथ 50MP का 1/1.56-इंच Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लगा है। वहीं, प्रो ऑप्शन में OIS वाला 50MP LYT-818 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है।

  • सेल्फी कैमरा: Vivo X200 और X200 Pro फ्लैगशिप फोन 32MP के सेल्फी कैमरा वाले हैं।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो X200 में 5,800mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। जबकि प्रो में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30वॉट वायरलेस सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
  • ओएस: वीवो X200 और X200 प्रो ओरिजिन OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
  • अन्य: दोनों में आईपी68+आईपी69 पानी और धूल से सुरक्षा वाली रेटिंग दी गई है।



See All Competitors

vivo X200 Price, Launch Date
Expected Price: N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here