सिर्फ 7mm पतले डिजाइन के साथ आएगी Vivo X300 सीरीज, मिलेगा 200MP कैमरा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Vivo-X300-deisgn-teased.jpg

Vivo की एक्स300 सीरीज लगातार चर्चा में हैं क्योंकि इसमें आने वाले Vivo X300 और Vivo X300 Pro मोबाइल्स को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। ब्रांड के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao भी Vivo X300 सीरीज को लेकर चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अहम डिटेल्स दे रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक नई तस्वीर शेयर की है। जिसमें Vivo X300 सीरीज का साइड प्रोफाइल सामने आया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस लाइनअप में नया लुक मिल सकता है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आप नीचे दी गई नई तस्वीर में देख सकते हैं कि फोन का डिजाइन बेहद स्लिम रखा गया है। कई लोगों का मानना था कि 200MP डुअल सेंसर और दमदार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जैसे बड़े कैमरा सेटअप की वजह से फोन का बैक हिस्सा मोटा हो सकता है, लेकिन कंपनी ने इसे बहुत पतला रखा है।

ब्रांड के अनुसार Vivo X300 सीरीज डिवाइस का कैमरा डेको सिर्फ 1.28mm ही रियर ग्लास से ऊपर उठा है। यह एडवांस कोल्ड-कार्विंग प्रोसेस की मदद से संभव हुआ है। जिसमें आमतौर पर उपयोग होने वाले ग्लास से तीन गुना मोटे ग्लास का प्रयोग किया जाता है। इसकी वजह से प्रोडक्शन में ज्यादा समय और सटीकता लगती है, लेकिन रिजल्ट बेहद प्रीमियम और स्लिम डिजाइन के रूप में सामने आता है। आप देख सकते हैं कि कैमरा हार्डवेयर पावरफुल होने के बावजूद फोन का प्रोफाइल पतला रखा गया है। जानकारी के अनुसार, Vivo X300 और X300 Pro दोनों का थिकनेस 7mm से थोड़ा ही ज्यादा है। जो ग्राहकों को आकर्षक लग सकता है।

ब्रांड ने बताया है कि Vivo X300 सीरीज में Zeiss के साथ मिलकर विकसित किए गए डुअल 200MP सेंसर दिए जा सकते हैं। जो इसे फोटोग्राफी की कैटेगरी में टॉप पर ले जा सकते हैं। इसके साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जोड़ा जा सकता है। जिससे जूम और डिटेलिंग क्वालिटी में बड़ा सुधार संभव हो सकता है।

Vivo ने अभी तक Vivo X300 सीरीज की लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X300 और X300 Pro अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च हो सकते हैं। इन्हें होम मार्केट में आने के बाद भारत सहित अन्य देशों में भी लाया जा सकता है। खास बात यह है कि ये फोंस दुनिया के पहले Dimensity 9500 चिपसेट पर काम करने वाला बन सकते हैं।

Vivo X300 सीरीज मोबाइल्स लॉन्च के बाद Xiaomi 15 Ultra, आगामी Apple iphone 17 pro और Oppo Find X9 Pro जैसे फ्लैगशिप फोंस से मुकाबला कर सकते हैं। खासकर कैमरा सेगमेंट में वीवो अपने Zeiss ब्रांडिंग और 200MP डुअल कैमरा टेक्नोलॉजी के दम पर थोड़ा आगे रह सकता है। यह स्मार्टफोंस उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो फोटोग्राफी, परफॉरमेंस और डिजाइन को पसंद करते हैं।

Vivo X300 सीरीज पहले चीन में आएगी इसके बाद बाहर भी जल्द ही आ सकती है। इसलिए अगर आप नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं और कुछ हफ्ते रुक सकते हैं तो इनका इंतजार किया जा सकता है। वहीं, लॉन्च डेट आते ही हम आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे।