Vivo X300 Series इंडिया लॉन्च कंफर्म, Flipkart पर माइक्रोसाइट हुई लाइव

Vivo ने पिछले महीने अपनी Vivo X300 Series को चीन में लॉन्च किया है। साथ ही ग्लोबली भी पेश हो चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने भारत में भी इस सीरीज को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसे लेकर Vivo India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसका टीजर जारी करते हुए पुष्टि की है कि Vivo X300 सीरीज जल्द ही भारत में आएगी। इसके साथ ही माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है। आइए, आगे आपको Vivo X300 और Vivo X300 Pro की डिटेल्स देते हैं।
Flipkart लिस्टिंग में Vivo ने अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की कैमरा खूबियों को टीज किया है। Vivo X300 Pro में “Telephoto Birds Shot” फीचर दिया जाएगा जो भारत में एक्सक्लूसिव होगा। वहीं, Vivo X300 5G का स्पेशल Red कलर वैरियंट भी केवल भारतीय बाजार के लिए लाया जा रहा है। दोनों मोबाइल्स में 200MP का कैमरा मिलेगा। जहां X300 में 1/1.4″ सैमसंग HPB सेंसर वाला 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेलीमैक्रो के साथ 50MP का 1/1.95″ LYT602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।
What once was beyond reach is now all yours to capture.
The #vivoX300Series.
Coming soon. #vivoIndia #GoIntoTheWild pic.twitter.com/5Cq8PmtH1R— vivo India (@Vivo_India) November 12, 2025
Vivo X300 Pro में 50MP का 1/1.28″ LYT828 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेलीमैक्रो के साथ 85mm पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के लिए 200MP का 1/1.4″ सैमसंग HPB सेंसर मिलेगा। दोनों में 50MP का फ्रंट दिया जाएगा। फोन को गोल्डन कलर में दिखाया गया है। विवो ने X300 प्रो फोटोग्राफर किट पर के बारे में भी बताया है। जिसमें केस और ई विवो ZEISS 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर शामिल हैं। कंपनी के अनुसार इसे अलग से सेल किया जाएगा।
अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी दिसंबर की शुरुआत में इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यह भी संभावना है कि फोंस में ग्लोबल मॉडल्स जैसे ही खूबियां दी जा सकती है।
ग्लोबल मॉडल्स की बात करें तो Vivo X300 और Vivo X300 Pro दोनों में 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इस पर 120Hz तक के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। Vivo X300 Pro में 6.78-इंच (2800×1260) का बड़ा पैनल मिलता है। जबकि X300 में 6.31-इंच (2640×1216) स्क्रीन है। दोनों ही डिस्प्ले में Q10 Plus लाइट-एमिटिंग मटेरियल का उपयोग हुआ है।
परफॉरमेंस के लिए Vivo X300 और Vivo X300 Pro में MediaTek Dimensity 9500 (3nm) चिपसेट दिया गया है। हालांकि, X300 Pro में कंपनी का V3 इमेजिंग चिप भी शामिल है। जो कैमरा प्रोसेसिंग और विजुअल इफेक्ट्स को बेहतर कर सकता है।
Vivo X300 Pro मॉडल 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। जबकि Vivo X300 के 12GB + 256GB और 16GB + 512GB विकल्प मिलते हैं। दोनों में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज तकनीक है।
बैटरी की बात करें तो Vivo X300 Pro में 5,440mAh है। जबकि X300 में 5,360mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही मॉडल 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं। दोनों डिवाइस को IP68/IP69 रेटिंग मिली है। यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रह सकते हैं।
Vivo X300 सीरीज का मुकाबला भारत में Xiaomi 17 सीरीज, Samsung Galaxy S25 सीरीज और Oppo Find X9 सीरीज फोंस के साथ हो सकता है। यह उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो प्रोफेशनल कैमरा जैसी क्वालिटी, डिजाइन और बढ़िया परफॉरमेंस चाहते हैं। यदि आप भी आने वाले समय में फ्लैगशिप फोन प्लान कर रहे हैं तो आप आगामी लाइनअप का इंतजार कर सकते हैं। हम लॉन्च डेट और फीचर्स आने पर आपको अपडेट देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।