Vivo X300 और X300 Pro का प्रीमियम डिजाइन, 200MP कैमरा, दमदार चिपसेट, यहां जानें डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/vivo-x300-x300-pro-design-200mp-camera-specs-launch-soon.jpg

Vivo अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज X300 को लेकर लगातार डिटेल्स दे रहा है। कंपनी जल्द ही इसे चीन में लॉन्च कर सकती है। इसमें Vivo X300 और Vivo X300 Pro मॉडल्स आएंगे। हालांकि लॉन्च डेट आने से पहले फोंस का डिजाइन सामने आया है। साथ ही मोबाइल्स के कैमरा सैंपल्स और फीचर्स की जानकारी भी शेयर की गई है। बता दें कि इनकी प्री-अपॉइंटमेंट होम मार्केट में पहले ही शुरू हो चुकी हैं। आइए, आगे फोंस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट विस्तार से जानते हैं।

डिजाइन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस फ्लैट पैनल और पतले बॉडी फ्रेम के साथ प्रीमियम लुक देखे जा सकता है। Vivo X300 और X300 Pro दोनों में टॉप सेंटर पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल नजर आता है। जिसकी झलक आप स्लाइड एल्बम में देख सकते हैं। जहां बेस मॉडल में चार कैमरा लेंस दिए जा सकते हैं वहीं, Pro मॉडल में तीन कैमरा सेंसर हो सकते हैं। जिनमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। कलर ऑप्शन में X300 को ब्लू और पिंक शेड्स में दर्शाया गया है। जबकि X300 Pro को गोल्ड/ब्रॉन्ज और ब्लैक कलर्स में दिखाया गया है।

डिस्प्ले सेक्शन में कंपनी BOE Q10 Plus आई प्रोटेक्शन पैनल पेश कर सकती है।  जिसमें LTPO टेक्नोलॉजी, 1-निट लो ब्राइटनेस, 2160Hz हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग और DC डिमिंग का सपोर्ट हो सकता है। टीजर में देखा गया है कि डिस्प्ले फ्लैट रखा जा सकता है। जिसमें पतले बेजल्स के साथ सेंटर पंच-होल कैमरा मिल सकता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X300 Pro का 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा इसे बेहद खास बना सकता है। इसके नीचे दिए सैंपल्स से यह साफ है कि फोन शानदार डिटेल और कलर प्रोडक्शन ऑफर कर सकता है। कंपनी दोनों ही मॉडल्स में 4K 60fps सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो शूटिंग फीचर भी देने वाली है। Vivo X300 Pro में इन-हाउस V3+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट मिलेगा। जो लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी को और बेहतर बना सकता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो आगामी Vivo X300 सीरीज लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएगी। बैटरी चार्जिंग को लेकर दोनों ही फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है।

यह सीरीज उन ग्राहकों के लिए अच्छी हो सकती है जो प्रीमियम डिजाइन, प्रो-लेवल कैमरा और फ्लैगशिप परफॉरमेंस चाहते हैं। साथ ही कम से कम 1 लाख रुपये के अंदर का डिवाइस देख रहे हैं।

Vivo X300 सीरीज का मुकाबला आगामी Samsung Galaxy S26 सीरीज, Xiaomi 17 सीरीज और iQOO 15 जैसे मोबाइल्स से होने की उम्मीद है। यह वीवो फोंस कैमरा के मामले में लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। हालांकि असल मुकाबला लॉन्च के बाद ही चल पाएगा।

अंत में यही कहना चाहेंगे की अगर आप फोटोग्राफी लवर हैं और आने वाले महीनों में डिवाइस बदलने या नया लेने की इच्छा रखते हैं तो एक्स300 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम लॉन्च डेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।