Vivo X60 सीरीज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, आज से शुरू होगी सेल

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ ही समय पहले अपनी नई X60 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी की इस सीरीज को लेकर यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है। दरअसल, 30 मार्च 2021 तक Vivo X60 सीरीज जिसमें Vivo X60Vivo X60 Pro और हाई-एंड फीचर्स से लैस Vivo X60 Pro Plus शामिल हैं, ने पिछले वर्ष लॉन्च हुई X50 सीरीज से 200 फीसद ज्यादा प्री-बुकिंग्स रिसीव की हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है। प्री-बुकिंग से साफ है कि ग्राहक वीवो एक्स60 को खरीदने के लिए कितने बेताब हैं।

कंपनी का बयान

Vivo India के ब्रांड स्ट्रैटजी डायरेक्ट निपुन मौर्या का कहना है कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि लेटेस्ट X60 सीरीज को जबरदस्त यूजर रिस्पॉन्स मिला है। यह इस बात का प्रूफ है कि हम अपने यूजर के लिए उनकी जरुरतों के हिसाब से प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं। प्रीमियम डिजाइन, अपग्रेडेड गिंबल कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के 800 सीरीज का चिपसेट के साथ Vivo X60 सीरीज यूजर्स के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

vivo-x60-pro-plus-officially-launched-in-india-price-snapdragon 888 soc specs-offer-sale

इस दिन होगी सेल

अभी ग्राहकों के लिए आधिकारिक तौर पर डिवाइस उपलब्ध नहीं हुए हैं। वीवो इंडिया के ई-स्टोर, Amazon.in, Flipkart और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 2 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली सेल के दौरान वीवो एक्स60 सीरीज को खरीदा जा सकेगा साथ ही भारत भर में Vivo के ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर फोन की सेल की जाएगी।

वीवो एक्स 60 और एक्स 60 प्रो मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे, जबकि एक्स 60 प्रो + सम्राट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

oneplus-9-pro-vs-vivo-x60-pro-plus-comparison-specs-features-india-price

पूरी वीवो एक्स 60 सीरीज शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 श्रृंखला 5 जी चिपसेट का उपयोग करती है। इन स्मार्टफोन्स के अन्य मुख्य आकर्षण इन-बिल्ट गिंबल स्टैबिलाइजेशन हैं, जिनका उद्देश्य स्थिर शॉट्स क्लिक करने में मदद करना है।

Vivo X60 Pro Plus की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo X60 और Vivo X60 Pro की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here