Exclusive : Vivo Y18e प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स जानें लॉन्च से पहले, सिर्फ 7999 में मिलेगा फोन

वीवो कंपनी भारत में अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करने जा रही है। 91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आने वाले दिनों में दो मोबाइल फोन Vivo Y18 और Vivo Y18e इंडिया में लॉन्च होंगे। फोंस के बाजार में आने से पहले ही हमें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हो गई है। वीवो वाई18 की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) जानी जा सकती है तथा वीवो वाई18ई की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y18e का प्राइस

अपकमिंग वीवो फोन की जानकारी हमें टिपस्टर सुधांशू के जरिये प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वाई18ई को कंपनी सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च करेगी। इस मोबाइल में 4जीबी रैम दी जाएगी जिसके साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। सोर्स के मुताबिक Vivo Y18e प्राइस 7,999 रुपये होगा

Vivo Y18e की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : सोर्स के अनुसार Vivo Y18e स्मार्टफोन 6.56 इंच की एचडी स्क्रीन पर लॉन्च होगा। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल वाली होगी जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 528निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।

प्रोसेसर : वीवो वाई18ई स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा।

मैमोरी : सूत्र के मुताबिक Vivo Y18e 4जीबी रैम पर लॉन्च होगा। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी ​मौजूद रहेगी जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा।

कैमरा : वीवो वाई18ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिलेगा।

बैटरी : प्राप्त जानकारी अनुसार पावर बैकअप के लिए Vivo Y18e स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।

अन्य फीचर्स : वीवो वाई18ई को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में कोई फिजिकल सेंसर नहीं दिया जाएगा तथा यूजर्स को फेस अनलॉक फीचर ही मिलेगा। सोर्स की मानें तो Vivo Y18e की मोटाई 8.39mm तथा वजन 185g होगा।