Vivo Y31 Pro 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo अपनी Y31 सीरीज के तहत जल्द ही नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में लग रहा है। इसमें Vivo Y31 5G और Vivo Y31 Pro 5G लॉन्च हो सकते हैं। ये दोनों फोंस हाल ही में सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। वहीं, अब पेश होने से पहले इनमें से प्रो मॉडल का प्राइस और स्टोरेज ऑप्शन ऑनलाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इससे यह साफ लग रहा है कि कंपनी इन मोबाइल्स को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Vivo Y31 Pro 5G को लेकर नया लीक सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिपस्टर संजू चौधरी ने शेयर किया है। जिसके अनुसार Vivo Y31 Pro 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256GB स्टोरेज आ सकते हैं जिनकी कीमत क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही एक पोस्टर इमेज भी आप पोस्ट में देख सकते हैं। जिसमें दोनों अपकमिंग डिवाइस का डिजाइन देखने को मिल रहा है।
डिजाइन की बात करें तो Vivo Y31 5G फोन माने जा रहे में पिल-शेप्ड वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल नजर आता है। जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक रिंग LED फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा दो LED फ्लैश मॉड्यूल के बाहर भी दिख रहे हैं। वहीं, Pro वैरियंट में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर, एक रिंग LED लाइट और बड़ा LED फ्लैश दिख रहा है। कलर ऑप्शन में Vivo Y31 5G को पर्पल और Vivo Y31 Pro 5G को वाइट कलर में देखा गया है।हालांकि लॉन्च के वक्त और भी ऑप्शंस आ सकते हैं।
Exclusive ✨
Vivo Y31 Pro pricing:
8/128GB = ₹18,999
8/256GB = ₹20,999 pic.twitter.com/W2jaCNaFrn— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) September 1, 2025
पूर्व लीक और लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y31 5G में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट लगाया जा सकता है। इसमें Android 15 OS और 4GB RAM सी जा सकती है। दोनों फोंस में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी जा सकती है। हालांकि बैटरी साइज और फास्ट चार्जिंग के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग वाली तकनीक के साथ आ सकते हैं।
बता दें कि Vivo Y31 5G सीरीज उन यूजर्स को टारगेट कर सकती है जो 20,000 रुपये से कम में बैलेंस्ड स्मार्टफोन पसंद करते हैं। जिसमें अच्छा डिजाइन, बेहतर कैमरा और अच्छा परफॉरमेंस मिल सके। इसलिए यह आने वाले समय में ग्राहकों के लिए विकल्प बन सकते हैं। वहीं, अब तक आई जानकारी के अनुसार भारत में Vivo Y31 Pro 5G का मुकाबला प्रमुख तौर iQOO Z10 5G, Realme Narzo 80 Pro 5G, Redmi Note 14 और Samsung Galaxy A16 5G जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। ये सभी डिवाइस इसी प्राइस रेंज में आते हैं और अच्छा अनुभव दे सकते हैं।
यदि आप 20 हजार रुपये के अंदर एक नया 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Vivo Y31 Pro 5G का इंतजार किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च के समय इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस और कैमरा फीचर्स कंफर्म होने का इंतजार करना सही रह सकता है। क्योंकि फिलहाल इसी रेंज में और भी कई ऑप्शंस मौजूद हैं।