लॉन्च से पहले Vivo Y39 5G की भारत में कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Join Us icon
Highlights

  • लीक के मुताबिक, Vivo Y39 5G में Y36 5G की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
  • इसकी कीमत ₹20,000 से कम रहने की उम्मीद है।
  • दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सेगमेंट की सबसे बड़ी 6,500mAh बैटरी के साथ आएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo जल्द ही भारत में अपनी Y-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह Vivo Y39 5G होगा। जिसे पिछले महीने मलेशियाई बाजार में पेश किया गया था। फिलहाल फोन के प्रमोशनल मार्केटिंग मटेरियल लीक हो गए हैं, जिससे इसके मुख्य स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इसके अलावा, इस आगामी स्मार्टफोन की संभावित कीमत की जानकारी भी मिली है। बता दें कि Vivo Y39 5G, Vivo Y36 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिछले साल मई में Vivo Y38 5G लॉन्च किया था, लेकिन यह भारत में रिलीज नहीं हुआ था।

Vivo Y39 5G प्रमोशनल मार्केटिंग मटेरियल (लीक)

  • Vivo Y39 5G की जानकारी Xpertpick के जरिए टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने शेयर की है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत ₹16,999 से शुरू होगी। जबकि 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹19,999 होगी।
  • लीक हुए मार्केटिंग मटेरियल्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।
  • डिवाइस Ocean Blue और Lotus Purple कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जो पावर बटन में एंबेडेड होगा।
  • इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का बोकेह सेंसर दिया जाएगा साथ में Aura LED फ्लैश भी होगा। डिवाइस में 8MP का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।
  • Vivo Y39 5G को Snapdragon 4 Gen 2 SoC द्वारा संचालित बताया जा रहा है।
  • यह 8GB RAM के साथ आएगा और इसे 128GB व 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।
  • लीक के अनुसार, Y39 5G में सेगमेंट की सबसे बड़ी 6,500mAh बैटरी होगी।
  • यह डिवाइस 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

लीक हुए मार्केटिंग मटेरियल के अनुसार, Vivo Y39 5G का भारतीय वैरियंट वही स्पेसिफिकेशंस बरकरार रखेगा, जो मलेशियाई मॉडल में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन मलेशिया में MYR 1,099 (~₹22,566) की कीमत पर लॉन्च हुआ था। Vivo Y36 5G की तुलना में Y39 5G में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। Vivo Y36 5G में 90Hz डिस्प्ले, Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी दी गई थी। यह भारत में ₹16,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का वैरियंट शामिल था।


vivo Y39 Price
Rs. 16,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T4X Rs. 14,689
82%
vivo Y29 5G Rs. 13,999
75%
vivo Y300 Rs. 21,999
79%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here