6000mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ Vivo Y50 5G और Y50m 5G इस साइट पर लिस्ट

Vivo Y-सीरीज में जल्द दो नए स्मार्टफोन Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G लॉन्च कर सकता है। इन दोनों मोबाइल्स को China Telecom वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी दी गई है। बता दें कि दोनों फोंस लगभग समान हैं। आइए, आगे इनकी डिटेल्स जानते हैं।
Vivo Y50 5G और Y50m 5G स्पेसिफिकेशंस
चाइना टेलीकॉम साइट पर Vivo Y50 5G मॉडल नंबर V2443A के साथ देखा गया है। जबकि Vivo Y50m 5G मॉडल नंबर V2443BA के साथ स्पॉट हुआ है।
- डिस्प्ले: दोनों में 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी। इनमें Vivo Y50m 5G की स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगी।
- प्रोसेसिंग: लिस्टिंग के अनुसार दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 (MT6835T) प्रोसेसर मिलेगा। जबकि ओएस के मामले में यह Android 15 पर रन कर सकते हैं।
- रैम और स्टोरेज: दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकते हैं। जिसमें 4GB RAM+128GB स्टोरेज, 6GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं।
- कैमरा: Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G में 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा।
- बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए इन दोनों मोबाइल्स में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Vivo Y50 5G और Y50m 5G डिजाइन
Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G मोबाइल्स में फ्लैट डिस्प्ले, फ्लैट बैक और साइड पैनल्स देखने को मिले हैं। फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ बड़ी स्क्रीन और पतले बेजल्स हैं। बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट में वर्टिकली-प्लेस्ड रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें दो कैमरा सेंसर, एक LED लाइट रिंग और दो अलग-अलग LED फ्लैश लगा है। जबकि Vivo ब्रांडिंग बैक पर वर्टिकल फॉर्म में दी गई है। फोन के साइड में बाईं ओर डुअल सिम कार्ड स्लॉट और दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन हैं। इसके अलावा Vivo Y50m 5G का साइज 167.30 x 76.95 x 8.19mm और वजन 204 ग्राम बताया गया है।
Vivo Y50 5G और Y50m 5G लॉन्च डेट और कीमत (संभावित)
चाइना टेलीकॉम वेबसाइट के अनुसार Vivo Y50 5G को 15 जुलाई 2025 को बाजार में उतारा जा सकता है। Vivo Y50m 5G भी इसी के आसपास लॉन्च हो सकता है। इन फोंस को Platinum, Azure और Diamond Black जैसे तीन कलर्स में लाया जा सकता है। वहीं, चीन में इनकी कीमत CNY 1299 (तकरीबन 15,000 रुपये) हो सकती है।