8200mAh बड़ी बैटरी वाला फोन vivo Y500 लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/vivo-y500-launched-price-specifications-china.jpg

Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन vivo Y500 लॉन्च कर दिया है। जिसे बड़ी बैटरी और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसमें 8200mAh की अल्ट्रा-थिन ब्लू ओशन बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया है। परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 12GB रैम, कैमरा सेटअप में 50MP का रियर लेंस शामिल है। आइए, आगे आपको सभी खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं।

डिस्प्ले की बात करें तो vivo Y500 फोन में 6.77-इंच का FHD+ AMOLED पैनल है। इस पर HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। इसमें पंच-होल स्टाइल में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। जबकि पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर लगाया गया है।

परफॉरमेंस के लिए vivo Y500 में आपको MediaTek Dimensity 7300 (4nm) चिपसेट मिलेगा। जिसे 8GB और 12GB तक RAM और 128GB से 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ फोन Android 15 आधारित OriginOS 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC और USB Type-C जैसे लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं।

यह स्मार्टफोन मजबूती के लिए IP69+, IP69 और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। जिसे 1.5 मीटर गहरे पानी में 24 घंटे तक डूबे रहने की क्षमता मिल सकती है। कंपनी का दावा है कि यह SGS गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप और फॉल रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन वाला भी है। यानी यह गिरने, दबाव पड़ने और बेंडिंग से भी सुरक्षित रह सकता है।

Vivo Y500 को चीन में 5 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन Glacier Blue, Dragon Crystal Purple और Black में एंट्री मिली है। वहीं, मोबाइल के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन यानी लगभग 17,400 रुपये, 8GB+256GB की 1,599 युआन तकरीबन 19,800 रुपये, 12GB+256GB की 1,799 युआन करीब 22,500 रुपये और 12GB+512GB की 1,999 युआन लगभग 24,700 रुपये है।

Vivo Y500 का मुकाबला iQOO Z10, OnePlus Nord CE 5 5G और OPPO K13 Turbo जैसे फोंस से हो सकता है। इनमें बेहतर कैमरा और चार्जिंग स्पीड तो मिलती है, लेकिन Vivo Y500 अपनी बड़ी बैटरी और मजबूती के चलते यूजर्स को ज्यादा पसंद आ सकता है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है। जो लंबे समय तक गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं और जिन्हें फोन की मजबूती और बैटरी बैकअप के बारे में सबसे पहले ख्याल आता है।

यदि आप चीन में हैं और एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी, मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिले तो Vivo Y500 बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आप कैमरा और परफॉरमेंस के बारे में सोच रहे हैं तो इस प्राइस रेंज में अन्य ऑप्शंस पर भी विचार किया जा सकता है। उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी इसी ही खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।