6,000mAh बैटरी, Dimensity 6300 चिप के साथ आया Vivo Y50i, जानें कीमत

Vivo ने होम मार्केट चीन में एक नया और सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y50i लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को पावरफुल बैटरी, AI से लैस सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ पेश किया है। जिससे यह बजट में फोन ढूंढ रहे ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है। इसमें 6.74-इंच डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिपसेट, 6GB जैसे कई स्पेसिफिकेशंस हैं। आइए, आगे फुल डिटेल्स जानते हैं।
Vivo Y50i में 6.74-इंच का फ्लैट LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर ग्राहकों को HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिल जाता है। यह स्क्रीन 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दे सकती है। डिस्प्ले में IP64 रेटिंग, TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, True DC डिमिंग, पेपर-लाइक मोड और डार्क मोड जैसे फीचर्स मौजूद हैं। जिसकी मदद से लंबे समय तक उपयोग के दौरान भी आंखों पर ज्यादा बुरा असर नहीं होता है।
परफॉरमेंस के मामले में Vivo Y50i फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और Mali-G57 GPU लगाया गया है। यह 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह डिवाइस Android 15 आधारित OriginOS 5 पर रन करता है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्शन, AI ID फोटो बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, AI सर्कल सर्च, AI स्टडी असिस्टेंट और AI इरेज जैसे कई AI फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें फ्रॉड डिटेक्शन और अनऑथराइज्ड ऐप/ऐड ब्लॉकिंग जैसी सिक्योरिटी भी मिल सकती है।
कैमरा सेटअप में Vivo Y50i में बैक पैनल पर 13MP का सिंगल कैमरा लगाया गया है। जो 10× डिजिटल जूम, नाइट मोड, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डॉक्यूमेंट करेक्शन, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो मोड और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का लेंस है। जिसमें नाइट और पोर्ट्रेट मोड समेत 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है।
बैटरी की बात करें तो Vivo Y50i में 6000mAh (रेटेड 5870mAh) बैटरी लगाई गई है। इसे चार्ज करने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी ने इसके साथ 44W चार्जिंग किट बॉक्स में शामिल किया है। फोन में OTG रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है।
फोन में प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है और इसका वजन लगभग 204 ग्राम रखा गया है। इसमें डुअल Nano SIM स्लॉट, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिल रही है। ऑडियो अनुभव के लिए फोन में 150% Ultra-Loud Volume Mode और Bluetooth 5.4 के साथ SBC, AAC, aptX, aptX HD और LDAC ऑडियो कोडेक जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए Vivo Y50i डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और Face Wake फेस अनलॉक फीचर भी है।
Vivo Y50i को चीन में तीन कलर ऑप्शन Diamond Black, Azure और Platinum में लॉन्च किया गया है। यह फिलहाल 6GB+128GB वाले सिंगल वैरियंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 1,499 युआन यानी लगभग 18,500 रुपये रखी गई है।
Vivo Y50i मोबाइल के साथ ब्रांड उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो बड़ी बैटरी, बेसिक कैमरा और AI फीचर्स वाला डिवाइस सस्ते में चाहते हैं। इसका मुकाबला Redmi 15, realme Narzo 80X और iQOO Z10 Lite 5G जैसे फोंस से हो सकता है। ये सभी फोन लगभग इसी प्राइस या कम रेंज में बेहतर प्रोसेसर और कैमरा दे सकते हैं। हालांकि यह आप पर निर्भर है कि आप कौन सी कंपनी का डिवाइस लेना पसंद करेंगे।
यदि आने वाले कुछ दिनों में नया फोन लेने की सोच रहे हैं और चीन में है तो Vivo Y50i अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि अगर आपको और बेहतर फीचर्स और परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य विकल्प भी लिए जा सकते हैं। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।