
Vivo ने पिछले महीने ही इंडिया में अपनी ‘वाई सीरीज़’ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y51 लॉन्च किया था जो 17,990 रुपये की कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वाई51 लॉन्च के तकरीबन एक महीने बाद ही अब कंपनी ने इस सीरीज़ का एक और नया मॉडल Vivo Y51A भी बाजार में उतार दिया है। वीवो वाई51ए भी 17,990 रुपये की कीमत पर ऑनलाईन व ऑफलाईन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
डिसप्ले व डिजाईन
Vivo Y51A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की शुरूआत लुक से करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी आईपीएस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वाई51ए को कंपनी की ओर से प्लास्टिक बॉडी पर लॉन्च किया गया है जिसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 163.86×75.32×8.38एमएम और वज़न 188ग्राम है।
प्रोसेसिंग पावर
वीवो वाई51ए एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : iPhone 11 जैसे डिजाईन पर लॉन्च होगा Xiaomi Mi 11 Lite, इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी सेग्मेंट
Vivo Y51A को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी व पावर
वीवो वाई51ए एक रियल डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा Black shark 4, पलक झपकते ही होगा चार्ज
Vivo Y51A को 17,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जो ईकॉमर्स साइट्स के साथ ही रिटेल स्टोर्स पर Titanium Sapphire और Crystal Symphony कलर में उपलब्ध रहेगा।




















