
Vivo के स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे बॉयर्स के लिए अच्छी ख़बर है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में दो हज़ार रुपये तक की कटौती की है। वीवो ने जिन स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में कटौती की है, उनमें Vivo Y73, Vivo V21e और Vivo V21 स्मार्टफोन शामिल हैं। वीवो के तीनों स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमतें आज 15 मार्च से लागू हो जाएँगी। यहाँ हम आपपको इन तीनों स्मार्टफ़ोन की नई क़ीमत के बारे में बता रहे हैं।
Vivo Y73 नई कीमत
वीवो ने Vivo Y73 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत पहले 20,990 रुपये थी, जिसे अब 19,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y73 (8+128) | |
पुरानी कीमत | 20,990 रुपये |
नई कीमत | 19,990/- रुपये |
Vivo V21e नई कीमत
Vivo V21e स्मार्टफोन की कीमत में भी कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती की है। वीवो का V21e स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB वेरिएंट पहले 24,990 रुपये की कीमत में बिक रहा था, जिसे कीमत में कटौती के बाद मात्र 23,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Vivo V21e (8+128) | |
पुरानी कीमत | 24,990/- रुपये |
नई कीमत | 23,990/- रुपये |
Vivo V21 नई कीमत
Vivo V21 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने दो हजार रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पहले जहा 29,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध था अब उसकी कीमत घट कर 27,990 हो गई है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पहले जहां 32,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध था अब उसकी कीमत घटकर 30,990 रुपये हो गई है।
Vivo V21 की कीमत | ||
वेरिएंट | पुरानी कीमत | नई कीमत |
V21 (8+128) | 29,990/- रुपये | 27,990/- रुपये |
V21 (8+256) | 32,990/- रुपये | 30,990/- रुपये |
Vivo ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमत अपडेट कर दी हैं। यह भी पढ़ें : बिल्डिंग से गिरने पर भी टूटेगा नहीं, 10000mAh Battery पर लॉन्च हुआ Ulefone Power Armor 14 Pro