वीवो वाई78 5जी स्पेसिफिकेशन्स
- 8GB Extended RAM
- Qualcomm Snapdragon 695
- 6.64″ FHD+ 120Hz Display
- 64MP Rear + 16MP Selfie Camera
- 44W 5,000mAh battery
स्क्रीन : वीवो वाई78 5जी फोन में 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो दी गई है तथा यह स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन एमोलेड एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर : Vivo Y78 5G एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह वीवो फोन एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो इंटरनल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y78 5G फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वाई78 5जी फोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।
वीवो वाई78 5जी प्राइस
Vivo Y78 5G फोन को कंपनी की सिंगापुर वेबसाइट पर 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज से लैस दिखाया गया है। यहां अभी फोन प्राइस की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि इसकी सेल Flare Black और Dreamy Gold कलर में होगी। हमारा अनुमान है कि वाई वाई78 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है।