Vivo Y78 5G फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, इसमें है 64MP Camera और 16GB RAM की ताकत

Vivo Y78 5G price and specifications in hindi phone launched globally
Highlights

  • यह IP54 रेटिड वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है।
  • इसमें 16MP फ्रंट और 64MP रियर कैमरा है।
  • ग्लोबल मार्केट में शुरूआती सिंगापुर से हुई है।

वीवो ने कुछ ही दिनों पहले अपनी होम मार्केट चीन में Vivo Y78 5G फोन पेश किया था जो MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट के साथ आया था। वहीं अब कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में भी उतार दिया गया है। वीवो वाई78 5जी ग्लोबल मॉडल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

Vivo Y78 5G price and specifications in hindi phone launched globally

वीवो वाई78 5जी स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB Extended RAM
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 6.64″ FHD+ 120Hz Display
  • 64MP Rear + 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh battery

स्क्रीन : वीवो वाई78 5जी फोन में 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो दी गई है तथा यह स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन एमोलेड एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : Vivo Y78 5G एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह वीवो फोन एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो इंटरनल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y78 5G फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वाई78 5जी फोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है।

Vivo Y78 5G price and specifications in hindi phone launched globally

वीवो वाई78 5जी प्राइस

Vivo Y78 5G फोन को कंपनी की सिंगापुर वेबसाइट पर 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज से लैस दिखाया गया है। यहां अभी फोन प्राइस की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि इसकी सेल Flare Black और Dreamy Gold कलर में होगी। हमारा अनुमान है कि वाई वाई78 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है।

Key Specs

vivo Y78 5G
MediaTek Dimensity 7020 | 8 GBProcessor
6.64 inches (16.87 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

vivo Y78 Plus Rs. 19,090
84%
vivo Y100 Rs. 18,899
87%
vivo T2 Rs. 16,999
84%
See All Competitors
vivo Y78 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 16,590
Release Date: 26-Oct-2023 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here