Vi (Vodafone Idea) ने 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ पेश किया गया है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में वोडाफोन से वोडाफोन 10 लोकन नाइट मिनट के साथ लोक और नेशनल कॉलिंग 2.5 पैसा पर सेकेंड ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को नाइट बेनिफिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑफर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को लोकल, एसटीडी और आईएसडी क्रमश: 1 रुपये, 1.5 रुपये और 5 रुपये चार्ज किया जाएगा। यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vi 199 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान फिलहाल मुंबई, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) उत्तर प्रदेश (पश्चिमी) सर्कल में ही मौजूद है। इस प्लान को सबसे पहले ओनली टेक ने स्पॉट किया है। वोडाफोन आइडिया ने इस प्लान को Airtel के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज पैक के तुरंत बाद ही लॉन्च किया है। इस प्लान में कॉलिंग और डाटा बेनिफिट नहीं मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान के साथ यूजर्स अपने अकाउंट को एक्टिवेट रखने और इनकमिंग कॉल रिसीव करने के लिए कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : जानें क्यों कंपनियां रिचार्ज पर देती हैं 28 दिनों की वैलिडिटी, सिर्फ 2 दिन बचाकर करती हैं अरबों की कमाई
Vi ने 199 रुपये वाले प्लान में किए बदलाव
Vodafone Idea ने इस प्लान के साथ ही 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किए हैं। इस प्लान में पहले यूजर्स को 24 दिनों तक डेली 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजना 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को Vi movies और TV जैसे बेनिफिट मिलते हैं। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान के बाकी सारे बेनिफिट पुराने वाले ही हैं। यह भी पढ़ें : Infinix ने 160W फ़ास्ट चार्ज वाले फ़ोन से उठाया पर्दा, सिर्फ 10 मिनट 100% चार्ज होगी बैटरी
Vi का 447 रुपये वाला प्लान
Vi ने हाल में एक और प्लान पेश किया है। यह प्लान 447 रुपये की कीमत का है जिसमें डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स बिना लिमिट के इंटरनेट यूज कर सकते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 50GB का डेटा और 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में Vi movies और TV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।