Vodafone लाया 499 रुपये का नया प्लान, 70 दिनों तक मिलेगा ​हर दिन 1.5जीबी 4जी डाटा, साथ ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/01/voda-Photo-Credit.jpg

Vodafone और Idea ने जब हाथ मिलाया था तो यह इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी। एक होने के बाद दोनों कंपनियों ने अपने प्लान्स में काफी नयापन लाया है। पिछले हफ्ते ही इस टेलीकॉम कंपनी ने घोषणा की है वोडाफोन और आइडिया दोनों टेलीकॉम कंपनियों के पोस्टपेड प्लान्स एक ही कैटेगरी में रखे जाएंगे और वोडाफोन रेड प्लान के तहत ही दोनों नेटवर्क के पोस्टपेड प्लान्स काम करेंगे। इस बड़े बदलाव के बाद अब खबर आ रही है कि Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है जो देशभर में लागू हो गया है।

Vodafone 499 रुपये प्लान

वोडाफोन द्वारा पेश किए गए 499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान की प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा जो 4जी स्पीड पर काम करेगा। 1.5जीबी प्रतिदिन के हिसाब से पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 105जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।

वोडफोन रेड प्लान के अंदर आएंगे Vodafone Idea के पोस्टपेड प्लान

Vodafone की ओर से प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही हैं जो लोकल व एसटीडी नंबरों पर पूरी तर​ह से फ्री रहेगी। बता दें कि वोडाफोन की ओर से एफयूपी लिमिट हटा दी गई है जिसके चलते आननेटवर्क व आफनेटवर्क दोनों पर ये वॉयस काल मुफ्त और असीमित रहेगी। इसके अलावा रोमिंग के दौरान भी कॉलिंग का यूज़ फ्री ही रहेगा। वोडाफोन के 499 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों तक हर दिन 100एसएमएस भी दिए जाएंगे।

वोडाफोन के 499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें तो यह प्लान लेने वाले यूजर्स को Vodafone की ओर से ZEE5 प्रीमियम की फ्री सर्विस भी दी जा रही है। गौरतलब है कि इस सर्विस के लिए मासिक तौर पर 99 रुपये चुकाने होते हैं लेकिन वोडाफोन के 499 रुपये वाले प्लान में यह सर्विस मुफ्त मिलेगी। लगे हाथ बता दें कि पिछले महीने Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं जो कि 398 रुपए और 558 रुपए वाले हैं। आइए आगे आपको इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में सभी जानकारी देते हैं :

558 रुपए वाला प्लान

सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन के 558 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की तो इस प्लान की मदद से यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रति दिन मिलता है। वहीं, इसमें 100 एसएमएस प्रति दिन फ्री दिए जा रहे हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन है। इसके अलावा कंपनी अपने दूसरे प्लान्स की तरह ही इस प्लान में वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का एक साल का ZEE5 सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दे रहे हैं।

398 रुपए वाला प्लान

दूसरी ओर अगर बात करें 398 रुपए के प्लान की तो इसमें भी 3 जीबी डाटा प्रति दिन दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर सभी ऑफर्स के साथ लिस्ट कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि उपरोक्त दोनों प्लान चुनिंदा सर्किल्स में ही जारी है, ऐसे में प्लान की जानकारी Vodafone की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।