फोटोज को सुंदर बनाने के लिए WhatsApp ला रहा है ये खास फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Join Us icon

इंडिया ही नहीं विदेश में भी सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी समय से यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। कंपनी की कोशिश होती है कि वह अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ता रहे जिससे उसके यूजर्स को कोई परेशानी नहीं हो और वो नए फीचर्स का मजा ले पाएं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि WhatsApp अपने वेब और डेस्कटॉप ऐप के यूजर्स के लिए फोटो एडिटिंग टूल को लाने का विचार कर रहा है। हालांकि, अभी यह एक फीचर अभी सिर्फ मोबाइल ऐप में मौजूद है। ये टूल्स यूजर्स को फ़ोटो भेजने से पहले उसमें स्टिकर जोड़ने, उसका कलर चेंज करने और टेक्स्ट लिखने जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है।

टेस्टिंग कर रही कंपनी

इसके अलावा WhatsApp बीटा वर्जन 2.21.16.10 पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में नए इमोजी लाने की टेस्टिंग कर रहा है। दरअसल, WhatsApp अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप पर नए एडिटिंग टूल को स्पॉट किया है। इन टूल को ‘ड्राइंग टूल्स’ नाम दिया गया है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को मिला नया और धमाकेदार फीचर, फटाफट करें ट्राई

How to Stop Unknown Users and Others from Adding You to WhatsApp Groups

इसके अलावा व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप ऐप को एडिटिंग के दौरान इमेज में स्टिकर जोड़ने के लिए एक एडिशनल ऑप्शन मिलने की चर्चा हो रही है जो कि अभी तक मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध नहीं है। इस टूल को ‘व्यू वन्स’ वाली फोटो के साथ भी यूज किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप इमोजी

यूनिकोड कंसोर्टियम द्वारा पिछले साल जुलाई में इमोजी मोबाइल फोन एप व्हाट्सएप के लिए लॉन्च किया गया था और अप्रैल में आईओएस 14.5 में इन्हें लाया गया था। वहीं, खबर है कि नए अपडेट के बाद आपको व्हाट्सऐप में कुल 217 नए इमोजी मिलेंगे।

whatsapp-stickers

वॉट्सएप पर आया आर्काइव फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को WhatsApp Web के लिए रोलआउट कर रही है। व्यू वन्स फीचर को वॉट्सएप ऐप वेब के अपडेट वर्जन नंबर 2.2126.11 के साथ ऑफर किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को बैचेज में रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी वॉट्सएप वेब यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp का ये फीचर करेगा टेंशन खत्म, iOS से Android में ऐसे ट्रांसफर होगी चैट

रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशन फीचर

एक और नई रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशन पर काम कर रहा है। नए फीचर्स से वॉट्सएप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, फोटो, वीडियो, जीआईएफ और स्टिकर की सही जानकारी देगा। यूजर्स को इस सुबिधा का लाभ साल की आखिरी तिमाही में दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here