WhatsApp जल्द ला रहा नया Voice ट्रांस्क्रिप्शन फीचर, वॉइस मैसेज को पढ़ सकेंगे यूजर्स

Join Us icon

Facebook के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल में ही चैट बैकअप के लिए एंडटूएंड इनक्रिप्शन सपोर्ट एड किया है। इसके साथ ही कंपनी अब वॉइस मैसेज फंशनैलिटी के लिए नया फीचर पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। व्हाट्सऐप के अपडेट्स पर करीब से नजर बनाए रखने वाली ब्लॉग WABetaInfo की माने तो WhatsApp जल्द ही  Voice Transcription फीचर पेश कर सकता है। यानी यूजर्स वॉइस मैसेज को टेस्क्ट में बदल पाएंगे।

WABetaInfo ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के नए वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को वॉयस मैसेज के कंटेंट को ट्रांसक्राइब (यानी टेस्ट रूप में) करने में हेल्प करेगा। वर्तमान में, वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर को iOS ऐप में स्पॉट किया गया है। WABetaInfo ने यह भी बताया है कि वॉइस डाटा को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही वॉइस मैसेज को ट्रांसक्राइब Apple द्वारा किया जाएगा।

WhatsApp डाटाबेस में रहेगा सेव

WABetaInfo का यह भी कहना है कि जब आप पहली बार मैसेज में ट्रांसस्क्रिप्ट करेंगे तो ट्रांसक्रिप्शन व्हाट्सऐप के डाटाबेस में सेव होगा। ऐसे में अगर आप इसे बाद में देखना चाहेंगे तो आप आसानी से देख पाएंगे और दोबारा ट्रांसक्रिप्शन करने की ज़रूरत नहीं होगी। यह भी पढ़ें : Motorola Moto E30 ने Geekbench पर दिखाई ताकत, जानें क्या होंगी सस्ते स्मार्टफोन की खूबियां

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फ़ीचर ऑप्शनल है और इसके लिए स्पेशल परमिशन की ज़रूरत होगी। WABetaInfo ने यह भी बताया कि यह फ़ीचर ऐप्पल की स्पीच रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में मदद करेगा। फ़िलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह फ़ीचर कब तक रोल आउट किया जाएगा। व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर फ़िलहाल डेवलपमेंटल स्टेज पर है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 मॉडल 14 सितंबर को होंगे लॉन्च, कैसे देखें लॉन्च इवेंट और क्या होगा खास

iOS से Android में चैट ट्रांसफर

इससे पहले पिछले महीने WhatsApp ने सैमसंग के नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के लिए चैट ट्रांसफ़र सपोर्ट पेश किया था। इस फीचर की मदद से Apple iPhone यूजर iOS से Android पर चैट ट्रांसफर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने प्लेटफ़ॉर्म को लगातार अपडेट करने के साथ नए-नए फ़ीचर जोड़ाता रहता है। यही कारण है कि यह मैसेजिंग ऐप दुनिया में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है।

लेटेस्ट वीडियो : Reddi 10 Prime गेमिंग और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here