WhatsApp Payment सर्विस में आया नया फीचर, अब पैसे ट्रान्सफर करना पहले से ज्यादा होगा मजेदार

Join Us icon

WhatsApp अपने यूजर्स का अनुभव मजेदार बनाए रखने के लिए हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास फीचर्स लाती रहती है। वहीं, अब व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर मनी ट्रांसफर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को भारत में पेमेंट्स बैकग्राउंड के तौर पर लाया गया है। कंपनी इस फीचर को पेश कर यूजर्स को पर्सनलइजड पेमेंट एक्सपीरियंस देना चाहती है। यह फीचर देश में Android और iPhone दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव हो गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि इस फीचर का उपयोग कैसे और कौन कर पाएगा।

WhatsApp Payments Backgrounds फीचर

इस फीचर का उपयोग तभी कर पाएंगे जब आप व्हाट्सएप के माध्यम से पेमेंट कर रहे होंगे। दरअसल, जब आप परिवार को पैसे भेज रहे हों तो यह आपको एक बेकग्राउंड (Background) को चुनने के लिए कहा जाएगा। व्हाट्सएप का कहना है कि पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर को लाने का मकसद दोस्तों और परिवार को पैसे भेजते समय अपनापन महसूस कराना है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp चैट अब होगी iPhone से Android में ट्रांसफर, जानें कैसे और किन स्मार्टफोन को मिलेगा ये फीचर
whatsapp-payment-new-feture

फिलहाल WhatsApp ने 7 बैकग्राउंड की एक लिस्ट को एड किया है। इसके साथ ही कुछ थीम-आधारित बैकग्राउंड भी हैं, जिसको भाई-बहन रक्षा-बंधन पर पैसे भेजते समय सिलेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं WhatsApp बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल जन्मदिन, छुट्टियों और यात्रा के लिए भुगतान भेजने के लिए कर सकते हैं।

Photo: Freepik
Photo: Freepik

WhatsApp पर पेमेंट बैकग्राउंड कैसे चुनें

अगर आप पमेंट के समय बैकग्राउंड को सिलेक्ट करना चाहते हैं तो आपोक WhatsApp पर भुगतान करते समय ‘Send Payment’ स्क्रीन पर बैकग्राउंड आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद आप भुगतान बैकग्राउंड का चुन सकते हैं। एक बार जब आप उस आइकन पर टैप करते हैं, तो ऐप आपको नीचे बैकग्राउंड की लिस्ट दिखाई देगी। जहां से आप अपनी पेमेंट थीम के लिए बैकग्राउंड को चुन सकते हैं। इसे भी पढ़ें: फोटोज को सुंदर बनाने के लिए WhatsApp ला रहा है ये खास फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Payment सर्विस

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में कई वर्षों की टेस्टिंग के बाद व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस शुरू की गई थी। इस सर्विस को पांच बैंकिंग पार्टनर्स के साथ शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसमें पार्टनर्स की संख्या घटकर चार रह गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here