व्हाट्सएप पर अब बिना क्लाउड बैकअप चैट हिस्ट्री को कर पाएंगे ट्रांसफर, जानें क्या है तरीका

व्हाट्सएप पर अब बिना क्लाउड बैकअप के चैट हिस्ट्री को 'वाई-फाई डायरेक्ट' (Wi-Fi Direct) के माध्यम से ट्रांसफर कर पाएंगे। जानें वाई-फाई डायरेक्ट के जरिए कैसे व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर कर पाएंगे?

Join Us icon
whatsapp chat history transfer

व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट हिस्ट्री को नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना अब ज्यादा आसान हो गया है। दरअसल, व्हाट्सएप ने अब बिना क्लाउड बैकअप के चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का एक नया तरीका पेश किया है। नया फीचर दो डिवाइस के बीच चैट ट्रांसफर करने के लिए ‘वाई-फाई डायरेक्ट’ (Wi-Fi Direct) का उपयोग करता है। जानें अब वाई-फाई डायरेक्ट के जरिए कैसे व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर कर पाएंगे?

व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का तरीका

  • व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले दोनों डिवाइस को एक-दूसरे के बगल में रखना होगा। इसके बाद उसे वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा और लोकेशन भी ऑन रखना होगा।
  • इसके बाद अपने पुराने फोन पर व्हाट्सएप को ओपन करें, फिर सेटिंग्स > चैट > चैट ट्रांसफर पर जाएं।
  • अब आपको एक क्यूआर कोड दिखाया जाएगा। यहां पर चैट हिस्ट्री ट्रांसफर के लिए आपको अपने नए फोन से स्कैन करना होगा।
  • फिर अपने नए फोन पर भी व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा और उसी फोन नंबर से रजिस्टर करना होगा।
  • एक बार जब आप क्यूआर कोड को स्कैन कर लेते हैं, तो फिर आपको संकेत मिलेगा कि आपका दूसरा फोन वाई-फाई डायरेक्ट के माध्यम से कुछ साझा करना चाहता है।
  • आपको यहां पर ट्रांसफर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के लिए 27 सेकेंड का समय मिलेगा।
  • जब आप रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो फिर चैट ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुराने फोन के सभी चैट्स आपको नए फोन में दिखाई देने लगेंगे।
    whatsapp chat lock how to use in hindi

क्लाउड पर चैट अपलोड करने की जरूरत नहीं 

पहले व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए उसे क्लाउड पर अपलोड करना होता था। एंड्रॉयड यूजर को अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर रखना होता था, जबकि iOS यूजर के लिए इसे iCloud पर अपलोड करना पड़ता था। इसके बाद जब आप किसी नए या अलग डिवाइस को सेटअप कर रहे होते हैं, तो व्हाट्सएप आपको अपनी सभी चैट को रीस्टोर करने की सुविधा देता है। मगर अब व्हाट्सएप बिना क्लाउड बैकअप किए चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर रहा है।

फिलहाल क्रॉस-प्लेटफॉर्म का सपोर्ट नहीं 

व्हाट्सएप ने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यूजर को एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने की सुविधा मिल रही है। इसका मतलब है कि चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड डिवाइस या फिर आईओएस डिवाइस के बीच ही ट्रांसफर किया जा सकेगा यानी इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड से आईओएस पर चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह अभी क्रॉस- प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नहीं करता है। यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है, तो चैट को क्लाउड पर बैकअप नहीं करना चाहते हैं। हालांकि क्लाउड पर बैकअप करना भी सेफ ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह फोन के चोरी या फिर खराब होने की स्थिति में काम आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here