
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी समय अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए नए-नए फीचर पेश कर रहा है। लेकिन, इस बार कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए एक काम का फीचर हटाने का फैसला किया है। दरअसल, कंपनी ने WhatsApp Messenger Rooms फीचर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है, जिसे मई 2020 में लॉन्च किया गया था जिससे यूज़र बहुत ही कम समय में 50 पार्टिसिपेंट्स का फेसबुक मैसेंजर पर एक ग्रुप बना सकते थे। वहीं, फीचर के आने से व्हाट्सएप के एंडरॉयड यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए ही रूम क्रिएट या जॉइन कर पाते थे।
WhatsApp Messenger Rooms फीचर
WhatsApp ट्रैकर साइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप को आईओएस और एंडरॉयड दोनों वर्जन के लिए चैट शेयर शीट से व्हाट्सएप मैसेंजर रूम शॉर्टकट को हटा दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक और शॉर्टकट के आने की वजह से इस शॉर्टकट को हटा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: काम की खबर : 40 से अधिक स्मार्टफोंस पर बंद हो रहा है WhatsApp, चेक करें यह लिस्ट कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल

इसके अलावा रिपोर्ट से सामने आया है कि आईओएस 2.21.190.11 के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन और एंडरॉयड बीटा वर्जन 2.21.19.15 को चैट शेयर स्क्रीन में व्हाट्सएप मैसेंजर रूम शॉर्टकट के बिना देखा गया है। इससे लग रहा है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन वर्जन के साथ इस फीचर को बंद कर सकता है।

iOS से Android में चैट ट्रांसफर
कुछ समय पहले WhatsApp ने सैमसंग के सभी फोन के लिए चैट ट्रांसफ़र सपोर्ट पेश किया था। इस फीचर की मदद से Apple iPhone यूजर iOS से Android पर चैट ट्रांसफर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने प्लेटफ़ॉर्म को लगातार अपडेट करने के साथ नए-नए फ़ीचर जोड़ाता रहता है। यही कारण है कि यह मैसेजिंग ऐप दुनिया में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp जल्द करेगा लास्ट सीन फीचर में ये बड़ा बदलाव, यूजर्स की मौज ही मौज
Voice ट्रांस्क्रिप्शन फीचर
WABetaInfo ने हाल ही में ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के नए वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर के बारे में जानकारी शेयर की थी। व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को वॉयस मैसेज के कंटेंट को ट्रांसक्राइब (यानी टेस्ट रूप में) करने में हेल्प करेगा। वर्तमान में, वॉइस ट्रांसक्रिप्शन फीचर को iOS ऐप में स्पॉट किया गया है। WABetaInfo ने यह भी बताया है कि वॉइस डाटा को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही वॉइस मैसेज को ट्रांसक्राइब Apple द्वारा किया जाएगा।


















