
इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने मोस्ट अवेटेड फीचर का खुलासा कर दिया, जिसमें यूजर्स अपने iOS की चैट आसानी से Android में ट्रांसफर कर सकेंगे, जिसमें सभी वॉयस नोट्स, फोटो और बातचीत शामिल होंगे। लंबे समय से इस फीचर को लेकर लीक वा जानकारियां सामने आ रही थीं, जिनपर विराम लगाते हुए बुधवार को सैमसंग के लॉन्च इवेंट के दौरान इस फीचर को दिखाया गया। WhatsApp ने Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में इसका ऐलान किया है. जिसके बाद सबसे पहले सैमसंग यूजर्स आसानी से अपने आईफोन की चैट्स इनमें ट्रासंफर कर सकेंगे
WhatsApp सबसे पहले इस फोन पर देगा यह सुविधा
शुरुआत में आईओएस से सैमसंग कंपनी के नए जेड फोल्ड 3 और जेड फ्लिप 3 और अन्य सैमसंग फोन में (आने वाले हफ्तों में) ट्रांसफर की जा सकेगी। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि कंपनी इस फीचर को सभी मोबाइल यूजर्स के लिए कब से जारी करेगी। इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को मिला नया और धमाकेदार फीचर, फटाफट करें ट्राई
चैट के साथ वॉयस नोट और फोटो भी होंगी ट्रांसफर
इस फीचर के आने से पहले iPhone से Android फोन पर स्विच करते थे तो हमें चैट ट्रांसफर क करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था। इसके अलावा और भी कई झंझटों से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp के फीचर के बाद व्हाट्सएप हिस्ट्री ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।
WhatsApp के प्रोडक्ट मैनेजर संदीप पचौरी ने कहा, “पहली बार यूजर्स को एक ऑपरेटिंग सिस्टम से दूसरे में WhatsApp की चैट हिस्ट्री को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर होता देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फीचर की यूजर्स की तरफ से लंबे समय से मांग की जा रही थी। वहीं अब हम इसे ऑपरेटिंग सिस्टम्स और मोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स के साथ मिलकर पूरा कर सकें हैं।” इसे भी पढ़ें: WhatsApp का ये फीचर करेगा टेंशन खत्म, iOS से Android में ऐसे ट्रांसफर होगी चैट
इसके अलावा Engadget ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चैट हिस्ट्री फीचर एंड्रॉइड 10 या नए वर्जन पर चलने वाले सैमसंग फोन पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चैट ट्रांसफर में इमेज और वॉयस मेमो भी शामिल होंगे। इससे पहले शेयर हुए एक स्क्रीन शॉट में देखा गया था कि नए डिवाइस में सेटअप करते समय यूजर को WhatsApp एक Import Chat History का ऑप्शन देगा।




















