
WhatsApp पर कई बार ऐसे मैसेज आते हैं जो आपकी सिक्योरिटी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे मैसेज सिर्फ आपकी सिक्योरिटी में ही सेंध नहीं लगाते बल्कि आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं। कई बार साइबर एक्सपर्ट इस तरह के मैसेज को लेकर यूजर्स को आगाह करते हैं कि इन मैसेज को न ही ओपन करें और न ही इन्हें आगे किसी ओ को भेजें। साइबर क्रिमिनल वॉट्सएप के जरिए यूजर की जासूसी, डाटा चोरी और डार्क वेब पर डाटा बेचने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है। दरअसल, आजकल अमेजन की 30वीं एनिवर्सरी ऑफर के नाम पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। आप में से कई लोगों के पास यह मैसेज आया होगा और हमारे पास भी यह मैसेज पहुंचा। लेकिन जब आप इस मैसेज की सच्चाई आप जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। चलिए हम आपको बताते हैं अमेजन एनिवर्सरी ऑफर के बारे में आ रहे मैसेज में कितनी सच्चाई है।
क्या है मैसेज
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अमेजन 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर फ्री गिफ्ट दे रहा है। मैसेज में लिखा है, “Amazon 30th anniversary celebrations – Free gifts for everyone from www.amazon.com”। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Whatsapp की सुपर ट्रिक, किसी का भी वीडियो स्टेटस ऐसे करें डाउनलोड
मैसेज के साथ आ रहा लिंक
मैसेज के साथ आ रहे लिंक पर क्लिक करने पर नोटिफिकेशन मिल रहा है कि बधाई हो, आप सर्वे के लिए चुने गए हैं। इसमें सिर्फ एक मिनट का वक्त लगेगा और शानदार इनाम मिलेगा। गिफ्ट के तौर पर आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला Huawei Mate 40 Pro 5G स्मार्टफोन मिलेगा। इसके बाद आपको कुछ सवालों के जवाब मांगे जाएंगे।
क्या है गिफ्ट मिलने की सच्चाई
लिंक के साथ मिल रहे फॉर्म को भरने पर एक बॉक्स सामने आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि इस मैसेज को व्हाट्सएप पर अपने 20 दोस्तों के साथ शेयर करें या फिर पांच ग्रुप में शेयर करें। इसके बाद सभी लोगों को एक एप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद गिफ्ट मिलेगा। लेकिन, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह कि किसी भी ऐप या मैसेज में आरे लिंक को ओपन न करें। है। तो यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट करें और दोस्त को बताएं कि यह स्पैम है। इसे भी पढ़ें: फ्री में मिल रहे हैं Adidas के जूते! ज़रा संभलकर Women’s day के नाम पर हो रहा है भयंकर WhatsApp स्कैम

साइबर स्कैम का नया तरीका
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार यह एक तरह का साइबर स्कैम है। इसके जरिए साइब क्रिमिनल आपकी निजी जानकारियों को चोरी करते हैं और फिर उनका गलत इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इस प्रकार के मैसेज आने पर हमेशा उस लिंक पर ध्यान देंगे तो आपको इस तरह के फेक मैसेज में वेबसाइट के यूआरएल की स्पेलिंग गलत दिखाई देगी।



















