
WhatsApp काफी समय से अपनी Privacy Policy को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं, अब एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक ऐसे तरीके पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स नए फोन में माइग्रेट करते समय अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर सकेंगे। व्हाट्सएप की इस नई अपडेट के आने के बाद पहली डायरेक्ट एंडरॉयड के चैट हिस्ट्री को आईफोन में ट्रांसफर की जा सकती है। फिलहाल नया अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। नए अपडेट का फायदा उन लोगों को काफी मिलेगा जो आईफोन से एंडरॉयड और एंडरॉयड से आईफोन में स्विच करना चाहते हैं। आइए आगे जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में सबकुछ।
व्हाट्सएप बीटा-ट्रैकिंग साइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक अपडेटेड चैट हिस्ट्री माइग्रेशन टूल का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री को न केवल एक नए डिवाइस पर एक अलग प्लेटफार्म पर स्थानांतरित करने की अनुमति देगा, बल्कि तब भी जब नए डिवाइस का एक अलग फोन नंबर होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप मौजूदा एंडरॉयड फोन से नए आईफोन में स्विच करने के साथ-साथ अपना फोन नंबर बदल रहे हैं, तो आप अपने मौजूदा व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को नए डिवाइस में स्थानांतरित करने में सक्षम होंगे। इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को मिलेगा जल्द दमदार फीचर, iOS से एंड्रॉयड पर माइग्रेट कर पाएंगे चैट
इसके अलावा WABetaInfo ने नए अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पहली बार एंडरॉयड से आईओएस पर जा रहे हैं या फिर आईओएस से एंडरॉयड पर जा रहे हैं तो ही डाटा ट्रांसफर होगा। बार-बार डिवाइस बदलने पर डाटा ट्रांसफर नहीं होगा। व्हाट्सएप ने नए अपडेट के रिलीज करने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में शेयर हुई आपत्तिजनक पोस्ट के लिए एडमिन नहीं जिम्मेदार – हाईकोर्ट
क्या है व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी
WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश की थी। इसके मुताबिक व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का मोबाइल डिवाइस इनफॉर्मेंश, आई एडरेस, ट्रांजेक्शन इनफॉर्मेशन के साथ दूसरा डेटा अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और उसकी सहयोगियों के साथ शेयर करेगी। व्हाट्सऐप का कहना है कि वह यूजर्स के इस डाटा को अपने WhatsApp Business को एक्सपेंड करने के लिए करेगा। इसके साथ ही व्हाट्सऐप पहले ही यह साफ कर चुका है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यूजर्स के मैसेज रीड नहीं करेगा।



















