
अगर आपसे पूछा जाए की पूरे दिन में आप कौन सी मोबाईल ऐप्लीकेश का सबसे ज्यादा यूज़ करते हैं तो शायद आपका जवाब व्हाट्सऐप होगा। बेशक आपकी पसंदीदा ऐप कोई भी हो लेकिन कहीं न कहीं आप व्हाट्सऐप से भी पूरी तरह से जुड़े होंगे। इंडियन्स द्वारा व्हाट्सऐप का इस्तेमाल इतना ज्यादा किया जाता है कि एक इंटरनेशनल रिपोर्ट में भी यह सामने आ गया है कि व्हाट्सऐप भारत में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली ऐप बन चुकी है। इस रिपोर्ट में भारत के साथ ही कई देशों यूज़ की जाने वाली ऐप्लीकेशन्स की लिस्ट शेयर की गई है।
पबजी को टक्कर देने आया शाओमी का ये शानदार गेम, जानना चाहेंगे कैसा है!
सबसे ज्यादा यूज़ जाने वाली मोबाइल ऐप्स की इस लिस्ट की जानकारी ऐप एन्नी की ‘द स्टेट ऑफ मोबाइल 2019‘ रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट में 10 बड़े देशों के एंडरॉयड यूजर द्वारा यूज की गए ऐप्स का ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट में हर देश की टॉप 5 एंडरॉयड ऐप्स का नाम बताया गया है कि किस देश में कौन सी ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा है। 10 देशों की लिस्ट में 5 ऐसे राष्ट्र हैं जिनमें व्हाट्सऐप का यूज़ सबसे ज्यादा किया जाता है।
भारत में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली एंडरॉयड ऐप्स की बात करें तो देश व्हाट्सऐप पहले नंबर पर आते हुए ऐसी एंडरॉयड ऐप बन है जिसे इंडियन्स द्वारा सबसे ज्याद यूज़ किया जाता है। इस लिस्ट में हालांकि यह आकंड़ा नहीं बताया गया है कि कितने लाख भारतीय व्हाट्सऐप चलाते हैं। व्हाट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली दूसरी ऐप इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम पर इंडियन्स फोटोज़ अपलोड करते हैं तथा दूसरों की फोटोज़ व वीडियोज़ को देखते हैं।
वीवो का सबसे अनूठा फोन अपेक्स 2019 हो रहा है 24 जनवरी को लॉन्च, यह करेगा नई तकनीक की शुरूआत
इस लिस्ट में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को तीसरा स्थान मिला है। वहीं फेसबुक मैसेंजर चौथी ऐप बना है जिसे भारतीय धडल्ले से यूज़ करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली एंडरॉयड ऐप्स में आईएमओ को भी टॉप फाईव में जगह मिली है। फ्री वीडियो व वॉयस कॉल कराने वाली इस ऐप्लीकेशन को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। आपको जानकार हैरानी होगी कि पिछले दो सालों में व्हाट्सऐप की ग्रोथ जहां 30 प्रतिशत बढ़ी है तो वहीं फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर ने 20 और 15 प्रतिशत की वृद्धि की है।
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली ऐप का रिकॉर्ड फिर भी इंस्टाग्राम के नाम आया है। इंस्टाग्राम के यूज़ में पिछले दो सालों में यानि जनवरी 2017 से लेकर दिसंबर 2018 तक 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सभी दस देशों की बात करें तो भारत के अलावा ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और यूके में भी सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली एंडरॉयड ऐप का रिकॉर्ड व्हाट्सऐप के नाम ही आया है।
इसी तरह यूएस और फ्रांस में स्नैपचैट ने नंबर वन की पॉजिशन हासिल की है। इन दोनों देशों में स्नैपचैट का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। वहीं चीन में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली एंडरॉयड ऐप वीचैट है, जापान में सबसे ज्यादा लाइन का यूज़ किया जाता है तथा साउथ कोरिया में काकाओटॉक सबसे ज्यादा यूज़ की जाने एंडरॉयड ऐप है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन, जापान, साउथ कोरिया तथा यूएस में व्हाट्सऐप को टॉप 5 में भी जगह नहीं मिली है।




















