अब WhatsApp पर भी चलेगा Truecaller! स्पैम कॉल और फर्जी मैसेज से होगा बचाव

Join Us icon
Highlights

  • कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगी।
  • इसके लिए Truecaller नया सिस्टम सॉल्यूशन रेडी कर रहा है।
  • बेहद जल्द यह WhatsApp Feature इंडिया में जारी हो जाएगा।

WhatsApp पर विदेशी नंबर से आने वाली कॉल्स में लगातार इजाफा हो रहा है। +92 कंट्री कोड के साथ-साथ अन्य मुल्कों से भी स्पैम कॉल आ रही है जिनके इंडियन व्हाट्सऐप यूजर परेशान हैं। लेकिन अब जल्द ही फर्जी और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगने वाला है। इसके लिए Meta की व्हाट्सऐप ने Truecaller के साथ हाथ मिलाया है।

व्हाट्सऐप और ट्रूकॉलर के बीच क्या डील हो रही है

नई साझेदारी के तहत ट्रूकॉलर की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस को व्हाट्सऐप के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। Truecaller CEO Alan Mamedi की ओर से जानकारी सामने आई है कि कंपनी ऐसे स्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है जो व्हाट्सऐप कॉल लॉग से भी कनेक्ट होगा। इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो चुकी है जो मई-जून के दौरान रोलआउट कर दिया जाएगा। यह सर्विस लाइव होने पर व्हाट्सऐप के जरिये होने वाली कॉल्स की भी आइडेंटिफिकेशन होगी।

these smartphone will not support whatsapp after 2022 check full list

WhatsApp पर Truecaller जुड़ने से क्या फायदा होगा

  • व्हाट्सऐप पर आने वाली हरेक कॉल की पहचान हो सकेगी कि वह कॉल किसके जरिये की जा रही है।
  • कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान पहले से ही यूजर की स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • विदेशी नंबरों से आने वाली कॉल का पता चला जाएगा कि वह किस कंट्री से की जा रही है।
  • +92 and +99 country code number scam

  • कॉल उठाने से पहले ही यूजर्स जान सकेंगे कि वह स्पैम कॉल है या नहीं।
  • फ्रॉड के मकसद से किए जाने वाले फोन कॉलर आइडेंटिफिकेशन के जरिये पकड़े जा सकेंगे।
  • +92 and +99 country code number scam

  • बिजनेस के लिए की जाने वाली प्रोमोशनल कॉल्स की पहचान भी मुमकिन हो जाएगी।
  • इस सर्विस के जरिए इंटरनेट के जरिए किए जाने वाले फर्जी कॉल्स और मैसेज का पता चल सकेगा।
  • फोन कॉल के साथ ही अननोन मैसेज की पहचान भी Truecaller और WhatsApp की साझेदारी के बाद सामने आ जाएगी।
  • व्हाट्सऐप स्पैम कॉल्स की बढ़ रही है गिनती

    ट्रू कॉलर के सीईओ एलम ममेडी की मानें तो भारत में व्हाट्सऐप के जरिये होने वाली स्पैम कॉल्स में तगड़ी वृद्धि हुई है। इंटरनेट के जरिये की जाने वाली फर्जी कॉल्स की गिनती बढ़ी है और इन्हें रोके जाने की सख्त जरूरत है। इन दिनों इंटरनेशनल नंबर से आ रही WhatsApp Calls में भी इजाफा हुआ है और इनमें +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड, +62 इंडोनेशिया का कंट्री कोड, +84 वियतनाम का कंट्री कोड और +223 माली का कंट्री कोड शामिल हैं।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here