
WhatsApp पर विदेशी नंबर से आने वाली कॉल्स में लगातार इजाफा हो रहा है। +92 कंट्री कोड के साथ-साथ अन्य मुल्कों से भी स्पैम कॉल आ रही है जिनके इंडियन व्हाट्सऐप यूजर परेशान हैं। लेकिन अब जल्द ही फर्जी और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगने वाला है। इसके लिए Meta की व्हाट्सऐप ने Truecaller के साथ हाथ मिलाया है।
व्हाट्सऐप और ट्रूकॉलर के बीच क्या डील हो रही है
नई साझेदारी के तहत ट्रूकॉलर की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस को व्हाट्सऐप के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। Truecaller CEO Alan Mamedi की ओर से जानकारी सामने आई है कि कंपनी ऐसे स्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है जो व्हाट्सऐप कॉल लॉग से भी कनेक्ट होगा। इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो चुकी है जो मई-जून के दौरान रोलआउट कर दिया जाएगा। यह सर्विस लाइव होने पर व्हाट्सऐप के जरिये होने वाली कॉल्स की भी आइडेंटिफिकेशन होगी।
WhatsApp पर Truecaller जुड़ने से क्या फायदा होगा
व्हाट्सऐप स्पैम कॉल्स की बढ़ रही है गिनती
ट्रू कॉलर के सीईओ एलम ममेडी की मानें तो भारत में व्हाट्सऐप के जरिये होने वाली स्पैम कॉल्स में तगड़ी वृद्धि हुई है। इंटरनेट के जरिये की जाने वाली फर्जी कॉल्स की गिनती बढ़ी है और इन्हें रोके जाने की सख्त जरूरत है। इन दिनों इंटरनेशनल नंबर से आ रही WhatsApp Calls में भी इजाफा हुआ है और इनमें +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड, +62 इंडोनेशिया का कंट्री कोड, +84 वियतनाम का कंट्री कोड और +223 माली का कंट्री कोड शामिल हैं।