WhatsApp Update : व्हाट्सऐप यूजर को मिलेगा नया प्राइवेसी टूल, डिटेल में जानें क्या है फीचर

Join Us icon

WhatsApp Update : पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर नए नए फीचर आते रहते हैं। व्हाट्सऐप पर यूजर्स को जल्द ही नया फ़ीचर मिल सकता है। व्हाट्सऐप अपने इस नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर के बाद व्हाट्सऐप यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट्स को सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग वीडियो और फोटो भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह फीचर इतना सरल नहीं होगा, जितना कि इसे समझा जा रहा है। व्हाट्सऐप ने हाल में ही डिसेपयरिंग मैसेज फीचर को लॉन्च किया है। यह अपकमिंग फ़ीचर इसी का अपग्रेड है, जिसकी मदद से यूजर्स डिसेपयरिंग मीडिया भेज सकते हैं।

WhatsApp Update

व्हाट्सऐप इस फीचर पर पिछले साल सितंबर 2020 से काम कर रहा है। इस अपकमिंग फीचर के बारे में व्हाट्सऐप के नए फीचर पर करीब ने नजर बनाए रखने वाले ब्लॉग WABetaInfo ने जानकारी शेयर की थी। यह जानकारी व्हाट्सऐप की बीटा ऐप पर मौजूद हिंडन हिंट के आधार पर दिया था। अब, नई रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं और इसकी लिमिटेशन्स क्या हैं। यह भी पढ़ें : इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, सिर्फ तीन महीनों में 34,00,00,000 की गिनती दर्ज

यूजर्स ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर जब पब्लिकली रोलआउट किया जाएगा तो मैसेज मिलने वाले यूज़र्स को मीडिया फाइल (फोटो और वीडियो) को डिलीट होने से पहले ओपन करना होगा। हालांकि यूज़र्स इसका स्क्रीनशॉट ले पाएंगे। इससे पहले इस फीचर से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई जा रही थी कि यूजर्स सेल्फ डिस्ट्रक्ट मीडिया फाइल का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। यह भी पढ़ें : सिर्फ 14,999 रु में लॉन्च हुआ Realme 8 5G, Xiaomi और Samsung की बढ़ेंगी मुश्किलें

बीटा पर जल्द शुरू होगी टेस्टिंग

व्हाट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर फिलहाल WhatsApp Beta ऐप पर टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं है। इस फीचर के बारे में जानकारी व्हाट्सऐप की बीटा ऐप में इंस्टॉल सोर्स फाइल की पड़ताल के जरिए सामने आई है। हालांकि, व्हाट्सऐप का यह फीचर टेस्टिंग के लिए तैयार है और जल्द ही इसे बीटा ऐप पर रिलीज किया जा सकता है। फिलहाल इसके बीटा ऐप पर आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here