
WhatsApp पर यूजर्स को जल्द ही नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। व्हाट्सऐप के इन लेटेस्ट फीचर को WhatsApp Beta पर स्पॉट किया गया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर कंपनी ने वॉइस नोट वेबफॉर्म एड किया है। व्हाट्सऐप के अपडेट्स पर करीब से नजर बनाए रखने वाले ब्लॉग WaBetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीन शॉट में देखने को मिलता है कि वॉइस मैसेज में अब यूजर्स को सीधे लाइन की जगह वेबफॉर्म देखने को मिलेगा।
व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर फ़िलहाल एंड्रॉयड के WhatsApp Beta के वर्जन 2.21.13.17 पर उपलब्ध है। रिपोर्ट की माने तो डार्कमोड में वॉइसनोट का यह वेबफॉर्म ठीक से दिखाई नहीं देता है, जिससे यूजर्स को एक निश्चित पॉइन्ट पर प्ले और पॉज करने में परेशानी होती है। इसके साथ ही वॉइस मैसेज के नेविगेशन में भी परेशानी हो रही है। व्हाट्सऐप का यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सऐप जल्द ही इस फ़ीचर पर आ रहे इश्यू फ़िक्स होने पर iOS यूज़र्स के लिए भी इस फ़ीचर को पेश करेगी।
स्टीकर पैक को शेयर कर पाएंगे यूजर्स
लेटेस्ट WhatsApp बीटा अपडेट में एक और नया फीचर एड किया गया है। इस फीचर से यूजर्स इन-ऐप स्टीकर पैक्स को अपने फ्रेंड्स और फैमली मेंबर्स को सेंट कर पाएंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद व्हाट्सऐप की ऐप पर पहले से मौजूद है। अगर आप भी व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन यूज करते हैं तो इस फीचर को टेस्ट करने के लिए आपको WhatsApp Sticker Store को ओपन करना होगा और स्टीकर पैक को सलेक्ट करना होगा। मैसेजिंग ऐप पर स्टीकर स्टोर इमोजी सेक्शन में देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : Vivo X60T Pro+ स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
स्टीकर पैक कैसे करें फॉर्वड
इस स्टोर में आपको फार्वड का बटन देखनों को मिलेगा। यह बटन स्टीकर पैक के ठीक ऊपर दिया गया है। अगर आपको व्हटास्ऐप पर यह देखने को मिल रहा है तो ये फ़ीचर आपके व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है। जैसे ही आप फार्वड बटन पर क्लिक करते हैं तो कॉन्टैक्ट को चुनने का विकल्प देता है। यह भी पढ़ें : Jio ने नया प्लान पेश कर फिर किया धमाका, 1095GB डाटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ मिलेगा Free
इसके साथ ही WhatsApp ने हाल में ऑडियो फाइल्स के लिए लिए दो नए प्लेबैक स्पीड को एड किया है। इनकी मदद से यूजर्स ऑडियो फाइल की स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 1X नॉर्मल स्पीड, 1.5X और 2X स्पीड का ऑप्शन मिलता है।
लेटेस्ट वीडियो : कैसा है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन JioPhone Next



















