WhatsApp जल्द करेगा लास्ट सीन फीचर में ये बड़ा बदलाव, यूजर्स की मौज ही मौज

Join Us icon

WhatsApp अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर देता है। वहीं, इस ऐप में मिलने वाले फीचर इसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स से काफी अलग बनाते हैं। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप में एक और नया फीचर आने वाला है, जो ‘Last Seen’ से जुड़ा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप अब लास्ट सीन में यूजर्स को ‘My contacts except…’ का भी ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है। अभी की बात करें तो वॉट्सऐप में यूजर्स को लास्ट सीन कस्टमाइज करने के तीन ऑप्शन- Everyone, My contacts और Nobody ही मिलते हैं।

व्हाट्सएप लास्ट सीन में यूजर्स को ‘My contacts except…’ फीचर मिलने के बाद यूजर यह तय कर पाएंगे कि उनका व्हाट्सएप लास्ट सीन कौन देख सकता है और कौन नहीं। हालांकि, सभी यूजर्स के लिए इस फीचर के आने में थोड़ा समय लग सकता है।

screenshot-2021-09-07-at-12-51-05-pm

1 नवंबर से इन 43 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) 1 नवंबर से पुराने स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा। दरअसल, व्हाट्सएप लगातार नए अपडेट के कारण उन पुराने फोन पर अपने सपोर्ट को बंद कर देती है जिनमें व्ह्टास्एप के नए फीचर काम नहीं करते।

इसी को देखते हुए अब व्हाट्एस ने ऐलान किया है कि वह 43 पुराने स्मार्टफोन मॉडल पर काम नहीं करेगा। व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म होने वाले जिन फोन की लिस्ट जारी हुई है, उनमें एंडरॉयड और एप्पल iOS दोनों ही मौजूद हैं। कंपनी के अनुसार Android 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 पर काम करने वाले फोन पर व्हाट्सएप 1 नवंबर से बंद हो जाएगा।

यदि आप उन बहुत कम उपयोगकर्ताओं में से एक हैं जो वर्तमान में इन लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्जन के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आपको अपना डिवाइस अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा एप्पल iOS 9 पर चलने वाले आईफोन पर भी इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here