WhatsApp ला रहा एक और कमाल का फीचर, फिर बदल जाएगा चैटिंग करना का अंदाज

Join Us icon

व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नए मैसेजिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिसे मैसेज रिएक्शन कहा जा रहा है। मैसेज रिएक्शन के आने के बाद व्हाट्सएप पर यूजर्स इमोजी का उपयोग करके टेक्स्ट मैसेज पर प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इससे पहले इस प्रकार का फीचर इंस्टाग्राम चैट और फेसबुक चैट में मौजूद है। व्हाट्एसप की बात करें तो इस फीचर के आने तक यूजर पुराने तरीके यानी चैट के रिप्लाई में इमोजी भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

इंस्टाग्राम और फेसबुक के अलावा ट्विटर, सिग्नल और स्लैक जैसे ऐप्स पर लंबे समय से मैसेज रिएक्श फीचर मौजूद है। व्हाट्एस पर इस फीचर को आने में काफी देरी हो गई है। वहीं, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस फीचर को कब पेश करेगी क्योंकि व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन आने की जानकारी WABetainfo ने दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा। इंस्टाग्राम डीएम की तरह, व्हाट्सएप यूजर्स को यह फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट होने के बाद अलग-अलग मैसेज में इमोजी एक्सप्रेशन जोड़ने में सक्षम होगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को मिला नया और धमाकेदार फीचर, फटाफट करें ट्राई

whatsapp-reaction-demo-1024x318

View Once Photos and Videos फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। अगर आप किसी फोटो को व्यू वन्स के तहत पेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस चैट को ओपन करना होगा उसके बाद फोटो या वीडियो को सिलेक्ट कर राइट साइड में दिखाई दे रहे ‘1′ के आईकन पर टैप करें। इस आइकॉन को सिलेक्ट करने के बाद व्यू वन्स फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और एक बार फोटो-वीडियो दिखाई देते ही अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसके अलावा जहां मीडिया फाइल स्टोर होती है, वहां भी इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो-वीडियो नहीं दिखेंगे। इसे भी पढ़ें: WhatsApp का ये फीचर करेगा टेंशन खत्म, iOS से Android में ऐसे ट्रांसफर होगी चैट

व्हाट्सएप पर आया आर्काइव फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को WhatsApp Web के लिए रोलआउट कर रही है। व्यू वन्स फीचर को वॉट्सएप ऐप वेब के अपडेट वर्जन नंबर 2.2126.11 के साथ ऑफर किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को बैचेज में रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी वॉट्सएप वेब यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here