टेक्नोलॉजी और स्मार्टफ़ोन्स का विवादों से काफ़ी पुराना नाता है। अक्सर हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी, ब्रांड, सॉफ़्टवेयर अपडेट, क़ीमत को लेकर यूज़र्स की बहस सुनते रहते हैं। अब Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर ऐसा ही विवाद शुरू हो गया है। यह नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी अपने इयरबड्स को लॉन्च कर चुकी है। नथिंग फोन (1) को भले ही यूजर्स के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो लेकिन भारत में कुछ टेक कॉम्यूनिटी ने नथिंग का विरोध करना शुरू कर दिया है। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के लॉन्च के कुछ देर बाद ही तेलूगू YouTuber प्रसाद टेक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि नथिंग साउथ इंडियन क्रिएटर्स के साथ भेदभाव कर रहा है। यह वीडियो #DearNothing और #BoycottNothing हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। इसके जवाब में नथिंग ने एक बयान करते हुए वायरल वीडियो के दावों को खारिज किया है। यहां हम आपको नथिंग से जुड़े इस विवाद के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
क्या है Nothing Phone (1) लॉन्च विवाद
Nothing Phone (1) को लेकर यूट्यूब और ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया चैनलों में डाला गया यह वीडियो अब हटा दिया गया है। इसके साथ ही इससे जुड़े पोस्ट भी हटा दिए गए हैं जो कि #DearNothing और #BoycottNothing हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे थे।
साउथ इंडियन कॉन्टेंट क्रिएयटर्स ने अपने वीडियो में नथिंग ब्रांड का एक नक़ली बॉक्स से एक पत्र पढ़ा जिसमें लिखा था कि नथिंग ब्रांड का फ़ोन साउथ इंडियन यूज़र्स के लिए नहीं है। इस वीडियो में यूट्यूबर ने यह उल्लेख नहीं किया कि यह उसके द्वारा तैयार किया गया वीडियो है जिसका नथिंग ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ उसने नथिंग ब्रांड के लोगों और फॉन्ट का यूज किया था, जिससे लोगों को यह वीडियो सच लगने लगा और बायकॉट नथिंग तेज़ी से ट्रेंड करने लगता। यूट्यूबर ने बताया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने के लिए उसने इस तरह का भ्रामक वीडियो पोस्ट किया था। यूट्यूबर का यह भी कहना था नथिंग के साथ अन्य ब्रांड भी कई बार साउथ इंडिया के कॉन्टेंट क्रिएटर्स की अनदेखी करते हैं।
— Manu Sharma (@buildingnothing) July 13, 2022
इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद यूट्यूबर ने कमेंट में यह लिखा कि इस वीडियो में भेजा गया लैटर उसे नथिंग की ओर से नहीं भेजा गया था। जब तक यह कमेंट किया गया तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। अधिकतर यूज़र्स कमेंट नहीं पढ़ते हैं। वहीं स्मार्ट टीवी पर देखने वाले यूज़र्स को कमेंट का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है। ऐसे में लोगों को लगने लगा कि यह लैटर सच में नथिंग की ओर से भेजा गया है। यह भी पढ़ें : 4500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ Nothing Phone (1) लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इस वीडियो के वायरल होने के बाद Nothing हरकत में आया और नथिंग के जनरल मैनेजर और वाइस प्रेजिडेंट मनु शर्मा ने ट्वीटर पर एक पत्र शेयर किया जिससे स्थिति साफ हुई। इस पत्र में उन्होंने बताया कि फ़ोन को चरणबद्ध तरीक़े से क्रिएटर्स को भेजा जा रहा है। इस पत्र में कंपनी की साफ़ कर दिया कि उन्होंने कई सारे क्षेत्रीय भाषा के पत्रकारों और कॉन्टेंट क्रिएयर्स को भेजा पहले ही भेजा जा चुका है। इसलिए यूट्यूबर के दावे पूरी तरह आधारहीन हैं।
इसके साथ नथिंग ने साफ़ किया कि वीडियो में दिखाए गए पत्र से ब्रांड का कोई लेना देना नहीं है। नथिंग की ओर से जारी किए बयान के बाद यूज़र्स को भरोसा हो गया कि इसमें ब्रांड की कोई गलती नहीं थी। नथिंग के लेटेस्ट फ़ोन के लेकर अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।