अरे वाह, दो महीने नदी में रहने के बाद भी iPhone 8 नहीं हुआ खराब

Join Us icon

Apple अपने अपकमिंग iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह डिवाइस कंपनी की लेटेस्ट सीरीज के अंदर पेश किए जाएंगे। वहीं, एप्पल iPhone 8 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकारी एक बार फिर यह कहा जाएगा कि स्मार्टफोन्स का किंग कोई ओर नहीं बल्कि एप्पल के आईफोन्स ही हैं।

दरअसल, दो महीने पहले लंदन की थेम्स नदी में गिरा आईफोन 8 जब वापिस मिला तो वह बिल्कुल ठीक औ काम कर रहा था। जहां आज के समय में वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आने वाले कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन पानी में ज्यादा देर तक नहीं रह सकते। वहीं, बात Apple iPhone 8 का दो महीने बाद एक नदी से बिल्कुल ठीक निकलना अजूबे से कम नहीं है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 29 साल की थेसी बुसॉलो विएरा का नया आईफोन 8 फरवरी के महीने में उस थेम्स नदी में गिरा गया था। इसके बाद उन्होंने इस फोन को पाने की चाहत खो दी थी। लेकिन, दो महीने बाद वह महिला अपने अपने मंगेतर के साथ घूमते हुए नदी के उसी हिस्से के पास पहुंची तो फोन नदी के तल के ऊपर आ गया था।

थेसी अगले दिन मछली पकड़ने वाला जाल लेकर पहुंची और फोन निकाला। 40 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें अपना फोन वापस मिला। अगले दिन उन्होंने फोन को चावल से बाहर निकाला और चार्जर से कनेक्ट किया। थेसी की खुशी उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गई जब उनका आईफोन 8 आसानी से ऑन हो गया और उनके सारे फोटो उन्हें वापस मिल गए।

बता दें कि एप्पल आईफोन 8 में 4.7-इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा एप्पल आईफोन 8 में 12-मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरा 7-मेगापिक्सल का है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए आईफोन 8 में ए11 बाईओनिक चिपसेट देखने है।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here