Amazon से ऑर्डर किया 12 हजार का सामान, डिब्बा खोला तो निकला चाट मसाले का बॉक्स

Join Us icon
Highlights

  • Amazon से 12 हजार रुपये का टूथब्रश किया ऑर्डर और मिला मसाले का डिब्बा।
  • महिला ग्राहक ने ऑनलाइन Oral-B इलेक्ट्रिक टूथब्रश ऑर्डर किया था।
  • ग्राहक ने अमेजन पर मौजूद सेलर पर लगाया ठगी का आरोप।

आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सिर्फ इलेकट्रॉनिक आइटम्स ही नहीं बल्कि घर के राशन से लेकर हम सब्जी – फल तक सब ऑर्डर करते हैं। लेकिन, अक्सर कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ठगे जाते हैं या कई बार ऑर्डर किया सामान जब रिसीव होता है तो डब्बा खोलने पर वह नहीं मिलते जिस आइटम को मंगाया गया था। ऐसी ही एक घटना एक फिर से सामने आई है, जिसमें महिला ने 12 हजार रुपये की कीमत का इलेक्ट्रिक ब्रश अमेजन इंडिया से ऑर्डर किया था। लेकिन, बॉक्स खोलने पर उसमें मसाले के पैकेट निकले।

@badassflowerbby नाम की एक ट्विटर यूजर ने ट्विट कर इस बारे में जानकारी शेयर की है। महिला ग्राहक का कहना है कि उसकी मां ने अमेजन इंडिया से 12 हजार का Oral-B इलेक्ट्रिक टूथब्रश ऑर्डर किया था। लेकिन, ऑर्डर मिलने पर जब बॉक्स ओपन किया गया तो उसमें टूथब्रश की जगह MDH मसाले के चार पैकेट मिले। महिला ने ट्विट में जिक्र किया है कि MEPLTD नामक सेलर से उसे सामान प्राप्त हुआ है और 2022 से इस सेलर ने कई कस्टमर्स के साथ ठगी की है।

इसके अलावा ठगी का शिकार हुई महिला ने एक ओर ट्वीट कर जानकारी दी ‘मेरी मां ने COD ऑर्डर प्लेस किया था। जब उन्होंने पैकेज पकड़ा तो उन्हें शक हुआ और पेमेंट करने से पहले उन्होंने पैकेज खोला तो वह चौंक गईं। उनका कहना है कि सेलर्स के रिव्यूज़ देखकर लगता है जिन्होंने ऑनलाइन पेमेंट की थी वो इतने लकी नहीं थे।’

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से ऑर्डर करने पर गलत सामान को भेजा गया हो। इससे पहले कई बार मोबाइल फोन ऑर्डर करने पर ग्राहको को साबुन मिले हैं। वहीं, लैपटॉप मंगाने पर पत्थर आदि जैसे सामान की डिलीवरी की गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here