विंक म्यूज़िक ने छूआ 5 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/03/wynk-music.jpg

एयरटेल की म्यू​ज़िक ऐप ‘विंक म्यू​ज़िक’ ने सफलता का नया आंकड़ा छूते हुए अपने सबस्क्राइबर्स की सख्यां 5 करोड़ कर ली है। लगभग ढ़ाई साल में विंक म्यू​ज़िक ने यह कीर्तिमान बनाया है। ऐप से जुड़ें अधिकारियों का दावा है कि हर दिन तकरीबन 1 लाख लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं।

यदि आपके पास है मोटो जी5 प्लस तो हो सकती है ये 5 समस्याएं

म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप विंक म्यूज़िक की शुरूआत सिंतबर 2014 में हुई थी, जिसके बाद से यह एंडरॉयड, विंडोज़ और आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आॅनलाईन म्यूज़िक प्ले की केटेगरी में विंक म्यूज़िक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।

इस बाबत विंक म्यूज़िक के सीईओ कार्तिक सेठ का कहना है विंक म्यूज़िक पर एक आम यूजर दिन में औसतन 75 मिनट इस ऐप पर बिताता है। पिछले एक साल में​ विंक यूजर्स ने ऐप पर 25 प्रतिशत अधिक समय बिताते हुए गानें सुने हैं।

शाओमी रेडमी नोट4 एक्स 64जीबी मैमोरी वेरियंट लॉन्च इसमें है दस कोर वाला प्रोसेसर

आपको बता दें कि विंक म्यूज़िक एक आॅन लाईन म्यू​ज़िक ऐप है जिसपर हर केटेगरी के गानों को बिना फोन में डाउनलोड करें इंटरनेट पर सुना जा सकता है। यह एक पेड ऐप है जिनका आनंद मामूली मासिक शुल्क देकर उठाया जा सकता है।