फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 13 Ultra कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च हुआ था जो 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्च भी अनाउंस कर दी है। शाओमी 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन 8 जून को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होगा जिसके कुछ दिनों बाद यह इंडिया में भी एंट्री ले सकता है।
Xiaomi 13 Ultra ग्लोबल लॉन्च डेट
शाओमी 13 अल्ट्रा का लॉन्च टीजर कंपनी द्वारा शेयर कर दिया गया है। इसमें फोन की लॉन्च डेट 8 जून दर्शायी गई है। टीज़र पोस्टर में यह जानकारी भी मिली है कि इस फोन के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 3 महीने का फ्री यूट्यूब सब्सक्रिप्शन और 6 महीने तक 100GB गूगल वन सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे सकती है।
कलर और स्टोरेज ऑप्शन
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 13 अल्ट्रा दो स्टोरेज वैरियंट में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। कीमत की बात करें तो डिवाइस यूरोप में करीब 1,499 euros यानी करीब 1 लाख 30 हजार रुपये में पेश हो सकता है। इसके अलावा फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक और ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच का क्वॉड एचडी + AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया गया है।
- स्टोरेज: शाओमी 13 अल्ट्रा में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
- बैटरी: डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
- कैमरा: शाओमी 13 अल्ट्रा में 1-इंच Sony IMX989 50 मेगापिक्सल रियर प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, OIS के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।