
शाओमी अगले हफ्ते चीन में आयोजित होने वाले इवेंट में Xiaomi 15 Ultra को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दमदार हैंडसेट को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में 2 मार्च को ग्लोबली भी लॉन्च किया जा रहा है। यह भारत में भी इसी दिन आएगा। बता दें कि लॉन्च डेट कंफर्म होने के बाद आगामी मोबाइल के ब्लैक और वाइट कलर वैरियंट की नई प्रेस तस्वीरें और रिटेल लिस्टिंग में कुछ स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हुई है। जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Xiaomi 15 Ultra डिजाइन
- लीक हुई तस्वीरों में एक नया डिजाइन किया गया गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल आप इमेज में देख सकते हैं। यह Xiaomi 14 Ultra के आयताकार लेआउट से अलग है।
- ब्लैक और वाइट मॉडल के बैक पैनल में ग्लास फिनिश है और Leica- डुअल-टोन फिनिश वाले मॉडल में वेगन लेदर बैक है।
- यह फोन कार्नर के चारों ओर माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन के साथ फ्लैट स्क्रीन वाला लग रहा है।
- Xiaomi 15 Ultra फोन ब्लैक, वाइट और डुअल-टोन ब्लैक-एंड-वाइट विकल्पों में सामने आया है।\
Xiaomi 15 Ultra स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। जिसका रिजॉल्यूशन 3200 x 1440 हो सकता है। यह डिवाइस Xiaomi Shield Glass 2.0 प्रोटेक्शन और एडेप्टिव 1-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है।
- चिपसेट: डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा।
- स्टोरेज और रैम: मोबाइल में शानदार स्पीड के लिए 16GB तक रैम और स्पेस के लिए 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
- कैमरा: रियर कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर (प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो) और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। कैमरा सेटअप के बारे में अधिक जानकारी पहले लीक हो चुकी है, जिसके अनुसार प्राइमरी कैमरा 1-इंच-टाइप सोनी LYT-900 सेंसर रखा जा सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग: Xiaomi 15 Ultra में 5,410mAh की बैटरी, 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। जिसमें वायर्ड चार्जर भी शामिल किया जा सकता है।
- अन्य: फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए पूर्व मॉडल की तरह IP68 रेटिंग से लैस रखा जाएगा।
Xiaomi 15 Ultra की कीमत (संभावित)
असल कीमत तो लॉन्च के वक्त की सामने आएगी लेकिन लीक के अनुसार यूरोप में Xiaomi 15 Ultra मॉडल की कीमत €1,499 यानी भारत के रेट अनुसार करीब 1 लाख 30 हजार रुपये हो सकती है।
See All Competitors