7500mAh बैटरी, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ दो डिस्प्ले वाले Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च

शाओमी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अपनी नई नंबर सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से चीन में तीन नए स्मार्टफोन Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। शाओमी 17 की जानकारी यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं शाओमी 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स के एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स आगे दी गई है।
शाओमी 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स अपने डुअल डिस्प्ले डिजाइन के चलते मार्केट में आने से पहले ही सुर्खियां बटोरने लगे थे। इन दोनों मोबाइल्स के बैक पैनल पर सेकेंडरी स्क्रीन लगाई है जिसमें नोटिफिकेशन और कैमरा एक्सेस के साथ ही ऐप्स, मैसेज और कॉल्स को भी हैंडल किया जा सकता है। दोनों मोबाइल्स में कंपनी ने OLED TCL रियर डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।
Xiaomi 17 Pro में जहां 904 × 572 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.66-इंच की छोटी स्क्रीन लगाई गई है वहीं Xiaomi 17 Pro Max 5G 976 × 596 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.86-इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फ्रंट पैनल की बात करें तो प्रो मॉडल में 6.3-इंच की मेन स्क्रीन और प्रो मैक्स में 6.9-इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है।
दोनों शाओमी स्मार्टफोंस फ्लैट स्क्रीन वाले हैं जिनके फ्रंट पैनल पर OLED TCL M10 LTPO पैनल का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन के मामले में ये दोनों मोबाइल्स अपनी पुराने जेनरेशन के अलग और एडवांस हैं जो यूजर्स को पसंद आ सकती है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो शाओमी 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स दुनिया के पहले स्मार्टफोन बने हैं जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च हुए हैं। यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3.63GHz से लेकर 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। एआई क्षमता के लिए इसमें Hexagon NPU और बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए X85 5G Modem RF System लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Light hunter 950L OIS सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल Ultrawide एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल telephoto सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप शाओमी फोन को 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया है।
फोन को पावर देने के लिए शाओमी 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स दोनों में बड़ी बैटरी वाले मौजूदा ट्रेंड को फॉलो किया गया है। 17 Pro 5जी फोन में 6300mAh बैटरी दी गई है और 17 Pro Max स्मार्टफोन को तगड़ी 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए शाओमी 17 प्रो सीरीज को 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
शाओमी 17 प्रो की कीमत
12GB RAM + 256GB Storage – 4999 युआन (तकरीबन 62,199 रुपये)
12GB RAM + 512GB Storage – 5299 युआन (तकरीबन 65,959 रुपये)
16GB RAM + 512GB Storage– 5599 युआन (तकरीबन 69,699 रुपये)
16GB RAM + 1TB Storage– 5999 युआन (तकरीबन 74,669 रुपये)
शाओमी 17 प्रो मैक्स की कीमत
12GB RAM + 512GB Storage – 5999 युआन (तकरीबन 74,660 रुपये)
16GB RAM + 512GB Storage – 6299 युआन (तकरीबन 78,410 रुपये)
16GB RAM + 1TB Storage – 6999 युआन (तकरीबन 87,100 रुपये)
Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max इंडियन मार्केट में कब तक लाए जाएंगे इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रियलमी और आइकू जैसे ब्रांड अनाउंस कर चुके हैं कि वो भारत में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन लॉन्च करेंगे। इन दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन का नाम realme GT 8 Pro और iQOO 15 होगा। अगर आप नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों मोबाइल्स का इंतजार किया जा सकता है।