एक्सक्लूसिव: आॅफलाइन स्टोर पर शाओमी के इन 6 फोंस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Join Us icon

आज मोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा शाओमी की चर्चा है। कंपनी ने आॅनलाइन स्टोर से भारत में अपने फोंस की शुरुआत की थी लेकिन आज आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुका है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग जैसे मजबूत ब्रांड के बावजूद कंपनी आॅफलाइन स्टोर में अच्छी धाक जमाने में सफल रही। हाल में कंपनी ने आॅनलाइन स्टोर पर कई तरह की छूट की घोषणा की थी कंपनी ने फ्लिपकार्ट पिंच और मी फैन सेल के दौरान यूजर्स के लिए कई आकर्षक आॅफर लेकर आई थी​। इस दौरान फोन की कीमत में काफी कमी देखी गई थी। परंतु ये सभी आॅफर्स सिर्फ आॅनलाइन स्टोर तक ही सीमित थे। वहीं कंपनी ने अब आॅफलाइन स्टोर पर भी प्राइस कट की घोषणा कर दी है।

शाओमी द्वारा यह आॅफर 6 मॉडल्स पर दी जा रही है। यह आॅफर आॅलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है जो 1 जनवरी तक चलेगा। 23 दिसंबर 2017 से शुरू होने वाले इस आॅफर में शाओमी मी ए1, मी मिक्स 2, मी मैक्स 2, रेडमी 4 (3जीबी+32जीबी), रेडमी 4 (4जीबी+64जीबी) और रेडमी नोट 4 (4जीबी+64जीबी) जैसे मॉडल शामिल हैं। आॅफर के तहत अधिकतम 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। अब सैमसंग देगा शाओमी को मात, 3जीबी रैम पर लॉन्च किया गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट
xiaomi-offers

शाओमी मी ए1 का प्राइस आॅफलाइन स्टोर पर 14,499 रुपये थी लेकिन अब आॅफर के दौरान इसे 1,000 रुपये कम 13,499 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह मी मिक्स 2 पर 3,000 रुपये की छूट है और इस फोन को आप 33,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं मी मैक्स पर भी कंपनी 1,000 रुपय की छूट दी जा रही है। इस फोन को अब आॅफलाइन स्टोर से आप 14,599 रुपये में खरीद सकते हैं। इफेक्टिव प्राइज़ 1,249 रुपये में लॉन्च हुआ एयरटेल का स्टार 4जी प्लस स्मार्टफोन

रेडमी 4 (3जीबी+32जीबी) मॉडल पर 500 रुपये की ही छूट दी जा रही है। इस फोन की कीमत आॅफलाइन स्टोर पर 9,299 रुपये थी लेकिन अब आप 8,799 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं रेडमी 4 (4जीबी+64जीबी) और रेडमी नोट 4 (4जीबी+64जीबी) मॉडल पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है। रेडमी 4 (4जीबी+64जीबी) को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका प्राइस 10,999 रुपये था। वहीं रेडमी नोट 4 (4जीबी+64जीबी) को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसका प्राइस 11,999 रुपये था।

यदि आप आॅफलाइन स्टोर से शाओमी फोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। शाओमी के अलावा हाल में मोटोरोला ने भी अपने फोन पर छूट देने की बात कही है। कंपनी छह फोन पर आकर्षक आॅफर दे रही है।