
दिवाली के मौके पर सिर्फ घर और परिवार ही नहीं बल्कि मार्केट व बाजार भी सजते हैं। स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने फैंस के लिए तरह तरह की डील्स और ऑफर्स लेकर आती है। देश की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भी ‘Diwali with Mi’ की शुरूआती की है जिसके तहत Smartphones, Smart TV और Ecosystem प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं। शाओमी की यह सेल सिर्फ ऑफलाईन मार्केट में ही पेश की गई है जो आने वाली 6 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान नजदीक मोबाइल शॉप या रिटेल स्टोर्स पर से शाओमी स्मार्टफोन खरीदने पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और वायरलेस ईयरफोन मुफ्त मिलेंगे।
Mi 11X Series पर छूट
Xiaomi Mi 11X Pro को कंपनी की ओर से 8GB RAM + 128GB Storage के साथ 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब ऑफर के तहत इस फोन पर सीधे 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है और यह शाओमी फोन 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 8GB RAM + 128GB Storage वाला Xiaomi Mi 11X भी दिवाली सेल में तीन हजार रुपये सस्ता मिल रहा है जिसके साथ 31,999 रुपये वाला यह मोबाइल 28,999 रुपये में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुआ है। Xiaomi Mi 11X के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 2,000 रुपये की छूट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 10 Series पर डिस्काउंट
Redmi Note 10 Lite पर इस दिवाली ऑफर के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद फोन के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 15,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। सेल के तहत Redmi Note 10s के 64 GB Storage वेरिएंट पर 1,000 रुपये और 128GB Storage वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। इसी तरह Redmi 10 Prime का 4GB+64GB मॉडल भी 500 डिस्काउंट के साथ सिर्फ 11,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। बता दें कि Redmi Note 10 Pro Max की खरीद पर कपंनी Redmi Sonic Bass Wireless Earphones फ्री दे रही है।
Redmi 9 Series पर ऑफर
‘Diwali with Mi’ सेल में 4GB RAM + 64GB Storage वाले Redmi 9 तथा Redmi 9 Activ दोनों स्मार्टफोंस पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद इन दोनों फोंस की कीमत 8,499 रुपये हो गई है। 4GB RAM + 64GB Storage वाले Redmi 9 Power पर 500 रुपये, 4GB + 64GB वाले Redmi 9i Sport पर 300 रुपये और 2 GB RAM + 32GB Storage वाले Redmi 9A पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के बाद से मोबाइल क्रमश: 10999 रुपये, 8499 रुपये और 6799 रुपये में खरीदे जा सकेंगे।


















