शाओमी कर रहा है एक और दमदार फोन की तैयारी डुअल कैमरे के साथ होगी बड़ी स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/Xiaomi-Mi-6.jpg

अप्रैल माह में शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप के तहत मी6 स्मार्टफोन पेश किया था। मी6 के लॉन्च के साथ ही इस फोन के दूसरे वर्ज़न मी6 प्लस को लेकर कुछ न कुछ खबरें सामनें आती रही है। इसी कड़ी में अब शाओमी के मी6 प्लस की फोटो लीक हुई है जिसमें फोन के बैक कवर को दिखाया गया है।

इन-विज़िबल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस फोन आया सामनें, स्क्रीन टच करने भर से फोन होगा अनलॉक

गिज़मोचाईना के अनुसार शाओमी मी6 प्लस के बैक कवर की फोटो सामनें आई है जिसमें मी6 के कवर को भी साथ में रखा गया है। यदि इस कवर को देखें तो इसमें उपरी दाईं तरफ तीन खाली स्पॉट​ दिखाए गए हैं, जो डुअल एलईडी फ्लैश और डुअल ​कैमर सेटअप की ओर ईशारा करते हैं। इसके साथ ही यह कवर अपने कोनों पर से हल्का कर्व्ड भी है।

इस बैक कवर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साईज़ में मी6 से बड़ा है। शाओमी के इस फोन को लेकर सामनें आए लीक के अनुसार भी इस फोन को 5.7-इंच की डिसप्ले पर उतारा जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए जहां इसमें स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

6जीबी रैम के साथ एचटीसी यू 11 भारत में लॉन्च, देखें इस फोन के अनूठे फीचर्स, दमदार स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

शाओमी मी6 प्लस 6जीबी रैम के साथ 64जीबी या 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बहरहाल अभी भी कंपनी की ओर से किसी आधिकारिक सूचना मिलने का इंतजार है।