
टेक ब्रांड पोको ने कल ही ऑफिशियल घोषणा की है कि यह कंपनी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है और इसके तहत आने वाली 7 जुलाई को ब्रांड का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M2 Pro नाम के साथ बाजार में एंट्री लेगा। कंपनी की ओर से फोन की लॉन्च डेट तो बता दी गई है लेकिन स्पेसिफिकेशन्स को अभी भी पर्दे में रखा गया है। लेकिन मार्केट में आने से पहले ही POCO M2 Pro की स्पेसिफिकेशन्स का भी इंटरनेट पर खुलासा हो गया है।
POCO M2 Pro को दरअसल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। पोकोफोन की यह लिस्टिंग कल यानि 1 जुलाई की ही है जहां फोन का नाम Xiaomi POCO M2 Pro लिखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम व प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। बेंचमार्किंग साइट की वहज से लॉन्च से पहले ही पता चल गया है कि पोको एम2 प्रो किस चिपसेट पर काम करेगा।
गीकबेंच पर POCO M2 Pro को एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। यहां फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को एक से अधिक रैम वेरिएंट में मार्केट में उतारेगी। लिस्टिंग में पोको एम2 प्रो में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S20+ और Galaxy Buds+ का BTS edition इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध
POCO M2 Pro के मदरबोर्ड की जगह पर गीकबेंच ने ‘Gram’ लिखा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट का ही कोडनेम है। यानि यह साफ हो जाता है कि स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ पोको एम2 प्रो मिडबजट सेग्मेंट में ही लॉन्च होगा। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर POCO M2 Pro को सिंगल-कोर में 554 और मल्टी-कोर में 1757 स्कोर प्राप्त हुआ है।
लॉन्च डिटेल
पोको का यह आगामी स्मार्टफोन आने वाली 7 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी फोन के लॉन्च ईवेंट को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये प्रसारित करेगी जो दोपहर के 12 बजे शुरू होगा। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी की ओर से यह खुलासा भी कर दिया गया है कि POCO M2 Pro की सेल भारत में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही होगी। इस लॉन्च ईवेंट को पोको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट पेज पर भी देखा जा सकेगा।
The surge in the charging speed is something that you always look up to. What will you prefer on the #POCOM2Pro?
?: Less than 20W
?: 20W-30W
❤️: Above 30WAre you ready to #FeelTheSurge? Participate now on @Flipkart: https://t.co/9qDfHgozXT & stand a chance to win one. pic.twitter.com/hcH7E46VsI
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 1, 2020
POCO M2 Pro के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो कंपनी ने कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज पर फोन की डिटेल धीरे धीरे अपडेट की जा रही है। यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। सामने आई फोटो में फोन का बैक पैनल पर दिखाया गया है जिससे पता चला है कि पोको एम2 प्रो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। यह रियर कैमरा कैमरा सेटअप पैनल के बीच में स्क्वायर शेप में लगा होगा जिसके ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद रहेगी। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स के लिए इंतजार करना होगा।



















