6,000mAh Battery वाला यह Xiaomi फोन हुआ और भी सस्ता, देखें कितना घट गया दाम

Join Us icon

Xiaomi को लेकर चर्चा चल रही है कि कंपनी भारत में अपने रेडमी सेग्मेंट में विस्तार करते हुए Redmi 10 Series लेकर आने वाली है। पिछले दिनों कंपनी के एक ट्वीट के बाद यह चर्चा और भी तेज हो चुकी है। शाओमी ने हालांकि अभी तक सीधे तौर पर रेडमी 10 सीरीज़ के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन आज खबर आ रही है कि शाओमी ने मार्केट में मौजूद Redmi 9 Power की कीमत में कटौती कर दी है। रेडमी 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन का प्राइस कट करना भी इसी ओर ईशारा करता है कि अब शायद जल्द ही Xiaomi Redmi 10 सीरीज़ इंडिया में एंट्री लेने वाली है।

Xiaomi Redmi 9 Power की कीमत

रेडमी 9 पावर इंडिया में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें 4GB RAM + 64GB Storage, 4GB RAM + 128GB Storage और 6GB RAM + 128GB Storage शामिल है। शाओमी ने इस फोन के बेस वेरिएंट का दाम 500 रुपये घटा दिया है। यह वेरिएंट पहले जहां 10,999 रुपये की कीमत पर बिकता था वहीं अब से इस फोन को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो Redmi 9 Power के 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट को 11,999 रुपये तथा 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi की सस्ती Redmi 10 Series आ रही है इंडिया, कम कीमत पर लॉन्च होंगे सभी स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi 9 Power की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डाॅट ड्राॅप डिसप्ले दिया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा रेडमी 9 पावर की डिसप्ले 1500ः1 काॅट्रास्ट रेशियो तथा 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Redmi 9 Power एंडराॅयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 9 Power Price Cut in India Redmi 10 Series launch soon

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 9 पावर क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here