Redmi K30 इंडिया में जल्द दे सकता है दस्तक, BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi Redmi K30 फोन 10 दिसंबर को चीन में लॉन्च करेगी। वहीं, अब सामने आ रही खबरों के अनुसार यह फोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। इस फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुई है जिसेस अंदाजा लगया जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द इंडिया में लॉन्च होगा। है। 

हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं है कि डिवाइस को चीन में लॉन्चिंग के कितने समय बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि Redmi K20 सीरीज की तरह ही इस सीरीज में भी दो हैंडसेट Redmi K30 और Redmi K30 Pro होंगे। वहीं, कुछ समय पहले Redmi K30 की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ डिवाइस की लाइव फोटो लीक हुए थे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi Note 10 जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा इंडिया में लॉन्च, कीमत होगी 40,000 के करीब
redmi-k30-bis

हाल ही में यह कन्फर्म हो गया है कि Redmi K30 4G वेरिएंट में भी आएगा। यह जानकारी शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट ने दी है। शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट और रेडमी ब्रैंड के जीएम लू वीबिंग ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट से खुलासा किया कि रेडमी के30 स्मार्टफोन का 4जी मॉडल भी आएगा। कंपनी Redmi K30 (4G), Redmi K30 5G और Redmi K30 Pro 5G को पेश कर सकती है। 
redmi-k30
हाल ही में सामने आई लीक में Redmi K30 4G वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। लीक के अनुसार Redmi K30 में 6.6-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले डुअल पंच होल डिजाइन के साथ होगा। फोन की डिसप्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर हो सकता हैफोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 60-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर, 13-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का एक और शिकार, अमेजन से मंगाया था Xiaomi Redmi 7, बिना फोन मिले ही बता दिया Delivered

साथ ही Redmi K30 के फ्रंट में 32-मेगापाकिसल प्राइमरी लेंस होगा जो कि ToF सेंसर के साथ आएगा।इतना ही नहीं Redmi K30 में पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं फोन में MIUI 11 बेस्ड एंडरॉयड 10 OS प्रीलोडेड होगा। इसके अलावा लीक में सामने आया है कि फोन में 64जीबी की शुरुआती इंटरनल स्टोरेज, 3.5mm ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्ट और एनएफसी होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here