डुअल कैमरा वाले शाओमी रेडमी नोट 7 की पहली सेल आज, जानें बेस्ट ऑफर्स

Join Us icon

शाओमी ने हाल ही में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अज रेडमी नोट 7 की पहली सेल है। फोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। इस सेल के दौरान कंपनी फोन को लॉन्च ऑफर को साथ उपलब्ध कराने वाली है।

एयरटेल ऑफर
ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर एयरटेल की की तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 1120जीबी का हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फोन की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को बैक कवर के साथ ही एक 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी देगी।

जियो ऑफर
इस फोन की खरीद पर जियो जबरदस्त ऑफर दे रहा है। इसमें 398 का रिचार्ज कराने पर आपको डबल डाटा मिलेगा जिसमें 70 दिनों के लिए आपको रोज 4जीबी डाटा दिया जाएगा। डबल डाटा प्लान 280 दिनों के लिए वैधता होगा, जिसमें आपको 1592 रुपए में 280 दिनों के लिए डबल डाटा मिलेगा। इसके अलावा 299 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को 2,400 रुपये के कैशबैक वाउचर मिलेंगे। ग्राहकों को 198 या उससे ऊपर के सभी रिचार्ज पर डबल डाटा का लाभ मिलेगा।

रेडमी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के साथ साथ शाओमी इं​डिया ने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन ​स्टाईल, डिजाईन और डिसप्ले के मामले में रेडमी नोट 7 प्रो के समान ही है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। फोन 3जीबी और 4जीबी रैम ऑप्शन के साथ दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 32जीबी और 64जीबी में आता है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

यह फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में भी 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 7 में भी पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रूबी रेड, ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

रेडमी नोट 7 की कीमत
अगर बात करें कीमत की तो इसके 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी को 9,999 रुपये और 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

इसके अलावा रेडमी नोट 7 प्रो को ग्लॉस बॉडी पर बनाया गया है जिसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।। इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन डिसप्ले की सुरक्षा के लिए शाओमी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड रखा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here