
पिछले महीने 1 अप्रैल से जीएसटी दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद सारे फोंस के प्राइस बढ़ गए थे। वहीं Xiaomi फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने अपने तीन मॉडल की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया है। शाओमी द्वारा Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A डुअल की कीमत बढ़ाई गई है। नई प्राइस को लेकर कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर्स को जानकारी दी है और हमें वहीं से यह खबर प्राप्त हुई है। शाओमी रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है जबकि बाकी के दोनों मॉडल में कंपनी ने 300-300 रुपये बढ़ाए हैं। हालांकि प्राइस में इजाफा सिर्फ एक ही मैमोरी वेरियंट पर फिलहाल हुआ है।
नई कीमत को लेकर कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर्स को जानकारी दी है कि यह कीमत आज से ही इफेक्टिव होगा। इस बढ़ोतरी के बाद Xiaomi Redmi Note 8 (4 GB + 64 GB) मॉडल की कीमत 11,499 रुपये हो गई है। वहीं Redmi 8 (4 GB + 64 GB) को अब 9,200 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह Xiaomi Redmi 8A Dual (2 GB + 32 GB) की नई कीमत 7,299 रुपये हो गई है। रही बात पुरानी कीमत की तो अब तक ये फोन क्रमश: 10,999, 8,999 और 6,999 रुपये में बेचे जा रहे थे। इसे भी पढ़ें: Redmi 10X के साथ Xiaomi फिर तैयार, 6 जीबी रैम से लैस वेबसाइट पर दिखा यह फोन
एक महीने के अंतराल में यह दूसरी बार है जब शाओमी ने अपने फोंस की कीमत में इजाफा किया है। वहीं रेडमी नोट 8 की बात करें तो अब तक कई बार इस फोन की कीमत में बदलाव हो चुका है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे 9,999 रुपये में पेश किया था। परंतु पिछले साल ही 500 रुपये का इजाफा किया था और यह फोन 10,499 रुपये का हो चुका था। वहीं नई जीएसटी दर के बाद फिर से इस मॉडल का प्राइस 500 रुपये बढ़ा दी गई थी और यह फोन 10,999 रुपये का हो गया था। वहीं आज एक बार फिर से कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर देखें तो अब तक 1,500 रुपये का इजाफा शाओमी रेडमी नोट 8 में किया जा चुका है। इसी तरह बाकी के दोनों मॉडल में भी अब तक दो बार प्राइस हाइक हो चुके हैं। इसे भी पढ़ें: Poco F2 Pro 5G स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी और सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें प्राइस
Xiaomi Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 8 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है और इसकी बॉडी ग्लास की बनी है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है जो मिड रेंज में एक बेहतर प्रोसेसर माना जाता है। वहीं इसका शुरुआती मॉडल 4जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी के साथ आता है। अच्छे स्पेसिफिकेशन के बाद फोन का कैमरा भी शानदार है। इस फोन में 48 एमपी का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 8 एमपी का सेल्फी मौजूद है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।



















